CG Accident : तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल...

- Rohit banchhor
- 07 Jan, 2025
जरहागांव पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और हाइवा चालक की पतासाजी शुरू कर दी है।
CG Accident : मुंगेली। जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र के ग्राम बरेला के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।
CG Accident : बता दें कि बरेला निवासी नरेंद्र ध्रुव 25 वर्ष अपने दोस्त राजा धुरी के साथ अपनी सोल्ड स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी तभी आलोक दाल मिल के पास हाइवा वाहन ने बाइक को टक्कर मार दिया। इस हादसे में नरेंद्र ध्रुव की सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
CG Accident : वहीं राजा धुरी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तखतपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बिलासपुर रेफर कर दिया है। जरहागांव पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और हाइवा चालक की पतासाजी शुरू कर दी है।