CG ACCIDENT
CG ACCIDENT

CG ACCIDENT: भाई-बहन की दर्दनाक मौत: बाइक को पिकअप ने मारी जोरदार टक्कर, दो बच्चे की हालत गंभीर

 

CG ACCIDENT: रायगढ़। एक भीषण सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत हो गयी, वहीं दो बच्चे गंभीर रूप से घायल है। घटना रायगढ़ के घरघोड़ा इलाके के कोगनारा गांव की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक सुखदार सिदार, अपनी बहन लक्ष्मी सिदार और उनके दो बच्चों को लेकर बैहामुड़ा से कठरापाली जा रहा था। हादसे के बाद कोगनारा गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और 108 एंबुलेंस को सूचना दी।

 

CG ACCIDENT: घरघोड़ा थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची, कुछ ही देर में घटनास्थल पर 108 एंबुलेंस पहुंची, लेकिन तब तक सुखदार ने मौके पर दम तोड़ चुका था।इसी दौरान कोगनारा के पास लैलूंगा की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें चपेट में ले लिया। सुखदार की मौके पर मौत हो गई। महिला ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ा। हादसे के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई।

 

 

CG ACCIDENT: इधर, पिकअप पलटने के बाद चालक भी नीचे दब गया था। जिससे उसके पैर में भी चोटें आई है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ​महिला के दो बच्चों में एक को गंभीर चोटें आने से उन्हें भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक बच्चा स्वस्थ बताया जा रहा है।