Breaking News
CG ACCIDENT
CG ACCIDENT

CG ACCIDENT: तेज रफ्तार कार की टक्कर से जीजा-साले की मौत, आरोपी चालक फरार

 

CG ACCIDENT: दुर्ग। नेवई थाना क्षेत्र में मरोदा ओवर ब्रिज पर दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। स्कूटी सवार जीजा-साले को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया।

 

 

CG ACCIDENT: नेवई भाठा निवासी दीपक गुप्ता (35 ) अपनी स्कूटी से साले चंदन साव (27 ) के साथ सुपेला कॉन्ट्रैक्टर कॉलोनी अपने घर जा रहा था। इसी दौरान मरोदा ओवर ब्रिज पर एक कार ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। दोनों को टक्कर मारने के बाद आरोपी कार चालक फरार हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने डायल 112 पर फोन किया। दोनों गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। आरोपी कार चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।