Breaking News
:

CG Accident : तीजा लेने जा रहे भाई और दोस्त की सड़क हादसे में गई जान, पुलिस जांच में जुटी...

"Scene of a road accident near Kodo Hardi Tiraaha where two young men lost their lives after their motorcycle was hit by an unidentified vehicle. The image may show the accident site or the involved motorcycle."

बता दें कि मृतकों की पहचान गजेंद्र धुर्व और दयालु धुर्व के रूप में हुई है, जो कि ग्राम नगरी के निवासी थे।

CG Accident : गरियाबंद। एक दुखद घटना में, तीजा लेने के लिए अपनी बहन के घर जा रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। यह हादसा कोड़ो हरदी तिराहा मोड़ के पास हुआ, जहां किसी अज्ञात वाहन ने इनकी मोटरसाइकिल को इतनी बुरी तरह टक्कर मारी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।


CG Accident : बता दें कि मृतकों की पहचान गजेंद्र धुर्व और दयालु धुर्व के रूप में हुई है, जो कि ग्राम नगरी के निवासी थे। दोनों की उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों युवक तीजा का त्योहार मनाने अपनी बहन के घर कोड़ो हरदी जा रहे थे। तभी यह दुर्घटना कोड़ो हरदी तिराहा मोड़ के पास हुई, जहां किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी।


CG Accident : पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे दोनों युवकों की मौत हो गई। हादसे के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है, लेकिन जांच जारी है। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us