CBSE 10TH-12TH बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से …. डेट शीट पर आएगा ये अपडेट …
CBSE 10TH-12TH: नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी 2025 को किया जाना लगभग तय है. ऐसे में सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र बेसब्री से सीबीएसई परीक्षा डेटशीट 2025 का इंतजार कर रहे हैं. तमाम मीाडिया रिपोर्ट्स में सीबीएसई 10वीं, 12वीं डेटशीट 2025 के जल्द जारी किए जाने की बात कही जा रही है, लेकिन सीबीएसई न तो इस महीन ना ही अगले महीने तक डेटशीट जारी करने जा रहा है.
CBSE 10TH-12TH: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट नवंबर के अंतिम हफ्ते में या फिर दिसंबर 2024 में जारी की जा सकती है. ट्रेड के हिसाब से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट या टाइम टेबल दिसंबर महीने में जारी हो सकते हैं. जारी होने के बाद स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से सीबीएससी बोर्ड 10वीं, 12वीं डेटशीट 2025 को डाउनलोड कर सकते हैं.
CBSE 10TH-12TH: पिछले साल की बात करें से सीबीएसई ने 2024 की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट मिड दिसंबर में जारी की थी, जबकि 2023 की परीक्षाओं की घोषणा दिसंबर के अंत में की गई थीं. इस पैटर्न के आधार पर स्टूडेंट दिसंबर महीने में सीबीएसई परीक्षा की डेटशीट 2025 की उम्मीद कर सकते हैं.
CBSE 10TH-12TH: हर साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 30 से 32 लाख स्टूडेंट भाग लेते हैं. वहीं अगले साल यह आंकड़ा 40 लाख को पार कर जाएगा. हाल ही में सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने यह बताया ता कि अगले साल भारत और विदेश के 8,000 से ज्यादा स्कूलों के लगभग 44 लाख छात्रों के आगामी बोर्ड परीक्षाओं में बैठने की उम्मीद है. वहीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में केवल वे ही छात्र भाग ले सकेंगे जिनका अटेंडेंस 75% प्रतिशत है. इसके लिए सीबीएसई ने सभी स्कूलों के लिए एक रिमाइंडर जारी कर दिया है.