Breaking News

आईटीआई भांसी में छात्रों के लिए कैरियर काउंसिलिंग और गाइडलाइन वर्कशाप का आयोजन

फकरे आलम/भांसी -बचेली: 17 फ़रवरी दिन- सोमवार को एनएमडीसी डीएवी आईटीआई भान्सी में सभी छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक विशेष रोजगार सलाह एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया l

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अमित वर्मा, जिला रोजगार अधिकारी, दंतेवाडा तथा मातृभूमि फाउंडेशन, रायपुर की ओर से श्री आदित्य सिंह, श्री अनिल कुमार और श्री पुष्पेन्द्र चतुर्वेदी तथा संस्था के सभी छात्र- छात्राएं एवं सभी कर्मचारी सम्मिलित हुए l

कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों के स्वागत से हुई l संस्था की छात्राओं द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया l
श्री आदित्य सिंह, मातृभूमि फाउंडेशन ने अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा की रोजगार का कोई भी अवसर छोटा नहीं होता है इस समय रोजगार जहाँ भी मिले उसे तुरंत ले लीजिये क्योंकि देश की जनसँख्या बढ़ने से बेरोजगारी भी बढती ही जा रही है और रोजगार के अवसर कम होते जा रहे हैं l उन्होंने अनेक उदाहारण देकर सभी छात्र-छात्राओं को कैरियर से सम्बंधित सलाह एवं मार्गदर्शन दिया l

श्री अनिल कुमार, मातृभूमि फाउंडेशन ने सभी छात्र-छात्राओं को अपने-अपने ट्रेड से सम्बंधित स्किल को और अधिक निखारने के लिए कहा क्योंकि आज के समय में जो जितना अधिक स्किल्ड है उसकी मांग भी विभिन्न कंपनियों उतनी अधिक रहती है l

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अमित वर्मा ने छात्र-छात्राओं को अपने जीवन का उदाहरण देकर बताया की उन्होंने 11 वी कक्षा से ही ठान लिया था की उन्हें शासन की प्रतियोगी परीक्षा पास करनी है और अथक परिश्रम से उन्होंने यह कर दिखाया l इसलिए सभी छात्र–छात्राओं को उन्होंने जीवन में सफल होने के लिए सही दिशा में मेहनत करने के लिए कहा l

 

कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्राचार्य श्री कमलेश साहू ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं सभी छात्र-छात्राओं को इस तरह के वर्कशॉप से अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए कहा l