Breaking News
:

डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल बचेली में क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन

Teachers participating in the capacity-building workshop at DAV Public School, Bacheli, led by Dr. Chetna Sharma and Dr. D. Kameshwar Rao, with notable attendance from principals and master trainers.

डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल बचेली में क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन


फकरे आलम/बचेली: डी.ए. वी पब्लिक स्कूल बचेली में 10 और 11 अगस्त 2024 को दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सी जी जोन एफ. और आई के शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

इस कार्यक्रम का आयोजन ARO CG Zone F के डाॅ . श्रीमती चेतना शर्मा  के कुशल मार्गदर्शन एवं डॉ श्री डी. कामेश्वर राव के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर श्री पी. एल. वर्मा प्राचार्य डी. ए. वी पब्लिक स्कूल किरंदुल ने गरिमापूर्ण  उपस्थिति प्रदान की तथा सहभागिता दर्ज करायी।श्री अमित तिवारी प्राचार्य डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल सिंघनपुर, श्री दीपक कुमार दास  मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल करमरी, श्री अशोक पाटकर प्राचार्य डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल गुमडपाल भी उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में सीजी ज़ोन F & I के 27 स्कूलों से लगभग 195 शिक्षक प्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। 23 मास्टर ट्रेनरों (MTs) की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली बनाया, जिन्होंने शिक्षण पद्धतियों, नेतृत्व कौशल, और नवीन शैक्षिक प्रथाओं पर गहन चर्चा और प्रशिक्षण प्रदान किया।

इस क्षमता निर्माण कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षण कौशल को उन्नत करना, नेतृत्व क्षमताओं को बढ़ावा देना, और शिक्षा में नवाचार को प्रोत्साहित करना था। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों के सामूहिक प्रयासों से शैक्षिक माहौल में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद है, जो अंततः छात्रों के लाभ के लिए होगा। यह पहल DAV पब्लिक स्कूल बचेली की निरंतर सुधार और शैक्षिक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us