कैबिनेट बैठक: भोपाल में विधायकों के लिए बनेंगे नए आवास, सीएम महेश्वर में करेंगे शस्त्र पूजन
भोपाल। राजधानी भोपाल के मंत्रालय स्थित वल्लभ भवन में मंगलवार को मोहन कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक का संपन्न हुई। सीएम डॉक्टर मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्यहित को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए साथ ही कैबिनेट में कई प्रस्तावों को हरी झंडी मिली। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने केबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि, आज कैबिनेट में सोयाबीन की सरकारी खरीदी को मंजूरी दी गई, मप्र में पहली बार सोयाबीन की सरकारी तौर पर खरीदी होगी। जिसमे मार्कफेड के द्वारा 4892 रु प्रति क्विंटल की दर से खरीदी की जाएगी।
खरीदी के लिए 25 सितंबर से 20 अक्टूबर तक पंजीयन होगा,25 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक खरीदी की जा सकेगी। जिसके लिए प्रदेशभर में 1400 उपार्जन केंद्र बनाए जायेंगे, केंद्र सरकार ने मप्र को 13.68 लाख मीट्रिक टन सोयाबीन खरीदी की स्वीकृति दी है। इसके अलावा भोपाल में विधायको के पुराने आवासों को तोड़कर उसी जगह 102 फ्लैट बनेंगे,, जिसके लिए 159.13 करोड़ रु की स्वीकृति कैबिनेट द्वारा दी गई है। एक अन्य फैसले में उज्जैन की छिप्रा नदी को निर्मल और स्वच्छ बनाने के लिए जारी प्रोजेक्ट की लागत बढ़ने को मंजूरी दी गई है। बढ़ी हुई लागत से छिप्रा में मिलने वाली कान नदी को दूसरी नदी में मिलाने का कार्य होगा। आज कैबिनेट की बैठक में नीमच की 4 लेन सड़क निर्माण के लिए 133 करोड़ रु मंजूर किए है।
आज कैबिनेट बैठक में मप्र में जारी रिन्युवल एनर्जी के कामों को लेकर भी चर्चा हुई हैं। साथ ही 27 सितंबर को सागर में होने वाली रीजनल इंवेस्टर समिट पर भी चर्चा की गई।एमपी सरकार की अगली कैबिनेट की मीटिंग रानी दुर्गावती को समर्पित होगी। एमपी कैबिनेट की मीटिंग दमोह जिले के सिंग्रामपुर में पांच अक्टूबर को होगी। सिंग्रामपुर रानी दुर्गावती के राज की राजधानी रही है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव दशहरे पर महेश्वर में शस्त्र पूजा करेंगे।