Breaking News
Saif Ali Khan : सैफ अली खान हमले का आरोपी दुर्ग स्टेशन में पकड़ाया, मुंबई पुलिस को करेंगे हेण्डओवर...
Police Officer Assigned to Congress MLA Umesh Patel Fires Shots in Police Line Amid Domestic Dispute
Create your Account
Business Idea: बिना पैसा लगाए चालू कर सकते है अपना बिजनेस…बस करे ये काम …पैसों की होगी बारिश
- Sanjay Sahu
- 11 Sep, 2024
Business Idea: बिना पैसा लगाए चालू कर सकते है अपना बिजनेस…बस करे ये काम …पैसों की होगी बारिश
Business Idea: नई दिल्ली: आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए पैसे नहीं हैं. तो फिर ये खबर आपके लिए खास है. हम आपको ऐसा बिजनेस आइडिया (Business Idea) बता रहे हैं, जिसमें बिना एक भी पैसा लगाए आप तगड़ी कमाई कर सकते हैं. जी हां, ऐसा हो सकता है और इसके लिए आपको अपना Thrift Store खोलना होगा, जिसमें आप ऐसा सामान बिक्री के लिए रख सकते हैं, जो लोगों के घरों के स्टोर रूम में बेकार पड़ा हुआ है, लेकिन ये किसी जरूरतमंद के काम आ सकता है. आइए समझते हैं कि कैसे ये आइडिया काम करेगा और कमाई कराएगा?
Business Idea: लोगों के घरों का रिजेक्ट सामान आएगा काम
Business Idea: लोग अपने घरों में स्टोर रूम बनवाते हैं और इसमें कई ऐसे सामान रख दिए जाते हैं, जो सही हालत में होते हुए भी यूज नहीं किए जाते. जैसे लोग सालों का उस सामान का उपयोग करने के मार्केट में मौजूद नया प्रोडक्ट ले आते हैं और पुराना सामान स्टोर रूम की शोभा बढ़ाते हुए दम तोड़ देता है. प्रेस, टीवी, वॉशिंग मशीन जैसे सामानों के नए मॉडल खरीदने के बाद लोग इन पुराने आइटम्स को रिजेक्ट कर इस रूम में रख देते हैं या फिर कबाड़ी को औने-पौने दाम में बेच देते हैं. आपको बिना पैसे का बिजनेस करने के लिए बस ऐसे घरों और इस तरह के सामानों पर अपनी पैनी नजर रखनी होगी.
Business Idea: दरअसल, आपको करना बस इतना है कि ऐसे घरों का ये सामान जो उपयोग में लाया जा सकता है, उसे उनसे बात करके अपने Thrift Store में रखना होगा. आज के समय में यूज्ड प्रोडक्ट्स की डिमांड काफी बढ़ गई है और Car-Bike से लेकर घर में इस्तेमाल होने वाले यूज्ड प्रोडक्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन खूब बिक रहे हैं. कई जरूरतंद ऐसे होते हैं, जिन्हें इन सामानों की जरूरत होती है, लेकिन पैसों की कमी के चलते वे नए नहीं खरीद पाते, ये ग्राहक आपके Thrift Store ये इसे मामूली कीमत पर खरीद सकते हैं.
Business Idea: लोग क्यों देंगे अपना पुराना सामान?
Business Idea: अब यहां सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि लोग अपने पुराने सामान को आखिर स्टोर पर रखने के लिए क्यों देंगे? तो यहां आपको थोड़ा सा दिमाग लगाकर उन्हें अपने बिजनेस के बारे में बताना होगा. आप ऐसे लोगों से संपर्क करके, जिनके घर में पुराना सामान स्टोर रूम में धूल खा रहा है, उसे कमीशन के आधार पर बेचने के लिए अपने स्टोर पर रखने का सौदा कर सकते हैं. मतलब जो डिमांड उस सामान का मालिक कर रहा है उस पर नेगोशिएट करने के बाद उसे सामान बिकने पर पैसे देने का आश्वासन देकर आप अपने स्टोर पर ला सकते हैं और इसमें अपना कमीशन जोड़कर इस सामान को बेच सकते हैं.
Business Idea: ऑफलाइन-ऑनलाइन पुराने सामानों की बिक्री
Business Idea: आप इस काम को अपने घर के किसी कमरे या बड़े हॉल से भी शुरू कर सकते हैं, ऐसे में आपको दुकान का किराया तक नहीं देना होगा. इसके अलावा जैसा कि बताया आजकल ऑफलाइन ही नहीं ऑनलाइन भी घर के यूज्ड इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स से लेकर फर्नीचर तक बेचे जा रहे हैं, तो इनका सहारा लेकर भी अपने स्टोर की सेल बढ़ाकर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. तो इस बात से ये तो साफ है कि पुराने उपयोगी सामान खरीदने वालों की कमी नहीं है।
Business Idea: यानी कमाई की गारंटी इस बिजनेस में पक्की है. आप दूसरे के घरों से लिए गए इस सामान पर अपना कमीशन जोड़कर बाजिव प्राइस टैग लगाकर बेच सकते हैं. इसके बाद जिसका पुराना सामान अपने स्टोर पर बिक्री के लिए रखवाते हैं, उस व्यक्ति को सामान बिकने पर अपना कमीशन काटने के बाद उसका पैसा दे देते हैं.
Related Posts
More News:
- 1. BREAKING NEWS: AAP MLA Gurpreet Gogoi Shot Dead, Police Investigating
- 2. Tiku Talsania rushed to hospital, may have suffered heart attack
- 3. Leopard Intrudes SP's Residence in Chhattisgarh's Gariaband, Sparks Panic
- 4. Promotion News : राज्य सरकार ने 17 प्राध्यापकों को प्राचार्य के पद पर किया पदस्थ, 7 स्नातकोत्तर प्राचार्य बने, देखें लिस्ट...
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.