रायपुर: कांकेर बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां राव घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत सरगीपाल में बीएसएफ के जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस ने बताया कि, जवान कैंप की सुरक्षा के लिए मोर्चे में तैनात था। उसी वक्त अपने ही सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसने यह कदम क्यों उठाया इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधिकारियों और बीएसएफ के अधिकारियों के द्वारा जांच की जा रही है।
बता दें जवान का नाम वाल्मीकि सिन्हा है, वह रायपुर मंदिर हसौद का रहने वाला था। कैंप में गोली चलने की आवाज आई जिसे सुनकर अन्य जवान बैरक की ओर भागे जहां उन्हें खून से लथपथ जवान का शव पड़ा मिला।