Site icon Newsplus21

कलेक्टर से हुई तूलिका ख़फ़ा, कलेक्टर का घंटेभर इंतज़ार के बाद बिना मिले जिला पंचायत अध्यक्ष लौटी

 

फकरे आलम/दंतेवाड़ा-बचेली: लंबे समय से अटके पड़े जनहित के कार्यों पर चर्चा करने दंतेवाड़ा कलेक्टर विनीत नंदनवार से मिलने गई जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा जब बिना मिले ही वापस निकली तो पता चला कि तूलिका कर्मा खफा होकर परिसर से निकली है ।

दरअसल जिले के अलग अलग क्षेत्रों से लगातार विकास कार्य अटके होने की शिकायत मिल रही थी आगामी दिनों चुनावी शंखनाद होने वाली है उन सभी लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने की मांग और चर्चा करने तूलिका कर्मा कलेक्टर विनीत नंदवार से मिलने पहुंची थी पर कलेक्टर द्वारा घन्टाभर बीत जाने के बावजूद भी बुलावा नही भेजा इस बात से नाराज होकर तूलिका कर्मा कलेक्टर से बिना मिले ही वापस चली गई ।

आपको बता दें कि तूलिका कर्मा को जिले के सबसे लोकप्रिय और सक्रिय जनप्रतिनिधि के तौर पर जाना जाता है जिलापंचायत कार्यालय में सुबह से शाम तक जरूरत मंद लोगों की कतार लगी रहती है और तूलिका कर्मा सभी की समस्याएं सुनने और निराकरण करने का काम करने के साथ साथ जिले के सभी क्षेत्रों का दौरा भी करतीं है ।ऐसे में कलेक्टर द्वारा लगभग एक घंटा की प्रतीक्षा के बाद भी मिलने के लिए नही बुलाये जाने से जिला पंचायत अध्यक्ष में जबरदस्त नाराजगी जाहिर की है ।

Exit mobile version