रायपुर: राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र से हत्या का मामल सामने आ रहा है. कुशालपुर क्षेत्र अंतर्गत तिरंगा चौक के पास एक युवक की हत्या हुई है. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
जानकारी के अनुसार युवक पर धारदार कैंची से हमला किया गया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने युवक अस्पताल में भर्ती करवाया. जबकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.