Breaking News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले की गाड़ी पलटी, 7 लोग घायल, सीएम ने दिखाई संवेदनशीलता
Breaking News: चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक रॉन्ग साइड आ रही टैक्सी ने मुख्यमंत्री के काफिले की एक गाड़ी को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में टैक्सी में सवार दो लोग और काफिले में मौजूद पांच अन्य लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री ने खुद घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया।
Breaking News: जानकारी के अनुसार, तीन वाहन आपस में टकराए, जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं। हादसे के कुछ देर पहले ही उपराष्ट्रपति का काफिला भी इस रास्ते से गुजरा था। हादसे के बाद एनआरआई सर्कल के पास ट्रैफिक को नियंत्रित कर लिया गया, और मुख्यमंत्री का काफिला फिर से रवाना हो गया।
Breaking News: मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता
घटना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तुरंत अपनी गाड़ी से उतरकर घायलों की मदद की। उन्होंने एक घायल को अपनी गाड़ी में अस्पताल भेजा और खुद एक अन्य घायल को स्ट्रेचर पर लेकर अस्पताल पहुंचे।
Breaking News: घायलों का इलाज
जिंदगी रेखा अस्पताल में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को वेंटिलेटर पर रखा गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज महात्मा गांधी अस्पताल में जारी है। दुर्घटना में घायल पांच पुलिसकर्मियों को भी अस्पताल में भर्ती किया गया है। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।