Breaking News: रायपुर रेलवे स्टेशन: जनरल डिब्बे में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, स्टेशन पर अफरा-तफरी
Breaking News: रायपुर: रायपुर रेलवे स्टेशन से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हसंदेव एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में एक युवक का शव फांसी पर लटका पाया गया। ट्रेन लगभग 2:30 बजे रायपुर पहुंची थी और 6 बजे रवाना होनी थी। सफाई कर्मचारी ने डिब्बे में सफाई के दौरान युवक का शव देखा और तुरंत आरपीएफ को सूचित किया।
Breaking News: घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। रेलवे अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। आरपीएफ और जीआरपी मामले को आत्महत्या और हत्या दोनों संभावनाओं से जांच रहे हैं।