Breaking News
:

BREAKING : IAS पत्नी ने की आत्महत्या, भागी गैंगस्टर के साथ, बच्चा अपहरण में भी नाम …

Surya J, wife of IAS officer Ranjit Kumar, committed suicide in Gandhinagar after a domestic dispute and involvement in a kidnapping case.

BREAKING : IAS पत्नी ने की आत्महत्या, भागी गैंगस्टर के साथ, बच्चा अपहरण में भी नाम …

BREAKING :अहमदाबाद. गुजरात की राजधानी गांधीनगर में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां तैनात एक आईएएस अधिकारीकी पत्नी ने अपने घर के सामने ही जहर खा लिया, जिससे उनकी मौत हो गई. इस महिला का मायके तमिलनाडु में है और बताया जाताहै कि वह वहीं के एक गैंगस्टर के साथ भाग गई थी. वहां एक बच्चे के अपहरण के मामले में भी उनका शामिल आया था.


BREAKING :IAS रंजीत कुमार गुजरात विद्युत नियामक आयोग (GERC) के सचिव हैं. अपनी पत्नी 45 साल की सूर्या जे के साथ उनकी पिछलेकुछ महीनों से अनबन चल रही थी. उन्होंने अपने कर्मचारियों को निर्देश दिया था कि सूर्या को उनके घर में नहीं घुसने दिया जाए. ऐसे मेंशनिवार सुबह जब सूर्या घर पहुंचीं तो गार्ड ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया. सूर्या ने अंदर जाने की काफी मिन्नतें कीं, लेकिन बात नहीं बनीतो उन्होंने बंगले के दरवाजे पर जहर खा लिया. इसके बाद उन्हें आनन–फानन में गांधीनगर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां रविवारको उनकी मौत हो गई.

BREAKING :टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘IAS रंजीत कुमार शनिवार को सूर्या के साथ अपनेतलाक की याचिका को अंतिम रूप देने के लिए बाहर गए थे. अंदर नहीं जाने देने पर सूर्या ने जहर खा लिया.’ गांधीनगर के एसपी रवितेजा वसमसेट्टी ने बताया कि पुलिस को तमिल में एक कथित सुसाइड नोट मिला है, हालांकि उन्होंने फिलहाल इस बारे में कोईजानकारी देने से इनकार कर दिया.पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूर्या मदुरै अपहरण मामले में तमिलनाडु पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने पति के घर गई होगी.


BREAKING : बता दें कि सूर्या का नाम 14 साल के एक लड़के के अपहरण के मामले में सामने आया था. इस मामले में उसका कथित प्रेमी और‘हाईकोर्ट महाराज’ के नाम से मशहूर लोकल गैंगस्टर और उसका साथी सेंथिल कुमार शामिल था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उन्होंनेबच्चे की मां से पैसे के झगड़े को लेकर 11 जुलाई को लड़के का अपहरण कर लिया था. उन्होंने उसकी मां से 2 करोड़ रुपये की फिरौतीमांगी थी, लेकिन मदुरै पुलिस ने लड़के को छुड़ा लिया. इसके बाद पुलिस ने सूर्या समेत सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

BREAKING : मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि सूर्या करीब नौ महीने पहले ‘हाईकोर्ट महाराज’ के साथ भाग गई थी. एसपीवसमसेट्टी ने अपहरण के मामले को एक वजह बताया है. उन्होंने कहा, ‘मुझे खबरों से पता चला कि सूर्या पर मदुरै में अपहरण काआरोप था, जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया होगा.’

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us