Breaking News

3 महीने पहले एक्टिवा खरीदी, फिर इंजन में आई खराबी, तकनीकी दिक्कतों को किसी ने नहीं किया दूर, फिर होंडा शोरूम के सामने लगा दी आग

 

बिलासपुर। तिफरा ओवरब्रीज के पास होंडा शोरूम के सामने एक युवक ने खुद की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया।मौके पर गाड़ी को आग लगते देख हड़कंप मच गया।आनन-फानन में लोगों ने गाड़ी को बुझाने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार जांजगीर जिला पासिंग की गाड़ी को शोरूम में सर्विसिंग नही मिलने से नाराज व्यक्ति ने इस तरह का कदम उठाया था।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राहक शोरूम के अनदेखी से काफी नाराज था। जिसके चलते उसने इस तरह का कदम उठाया। तीन साल पहले उसने नई एक्टिवा खरीदी थी लेकिन 3 महीने में ही एक्टिवा के इंजन में खराबी आ गई। खराबी को ठीक करवाने के बाद भी उसकी गाड़ी में लगातार कुछ ना कुछ दिक्कत है आ रही थी। जिसे लेकर वह आसपास के कई शोरूम में शिकायत की थी, लेकिन गाड़ी की तकनीकी दिक्कतों को किसी ने भी दूर नहीं किया। हताश होकर गाड़ी मालिक ने अपनी एक्टिवा स्कूटी को आग के हवाले कर दिया और कंपनी के खिलाफ जोर-जोर से नारा लगाने लगा।