Breaking News
Create your Account
Book Scam: करोड़ों का किताब घोटाला: बच्चों की किताबें कबाड़ में मिली, विकास उपाध्याय बोले, ये शिक्षा का है अपमान, सरकार कब देगी जवाब?
- sanjay sahu
- 16 Sep, 2024
Book Scam: करोड़ों का किताब घोटाला: बच्चों की किताबें कबाड़ में मिली, विकास उपाध्याय बोले, ये शिक्षा का है अपमान, सरकार कब देगी जवाब?
Book Scam: रायपुर। रायपुर पश्चिम के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने आज एक बड़ा सनसनी क्षेत्र खुलासा करते हुए सरकार की लापरवाही को उजागर किया। सिलयारी में एक पेपर मिल के गोदाम में लवारिश हालत में स्कूली किताबों का जखीरा मिला। मामले में जानकारी मिली है कि ये किताबें रद्दी में बेची जा रही हैं। विकास उपाध्याय ने इस पूरे मामले में एक बड़े भ्रष्टाचार की आशंका व्यक्त की है।
Book Scam: उन्होंने इस पूरे मामले को उजागर करते हुए कहा है कि, एक ओर पूरे प्रदेश में सरकारी स्कूलों के बच्चों के किताबों की कमी का सामना करना पड़ रहा है, दूसरी ओर बिना बांटे किताबों को रद्दी में किलो के भाव में बेचा जा रहा है। यह मामला बताता है कि किताबें छापने और बांटने का भ्रष्टाचार का खेल कैसा चल रहा है।
Book Scam: विकास उपाध्याय ने सिलियरी स्थित रियल पेपर मिल फैक्ट्री कैसे गोदाम के अंदर जाकर किताबों के बदलो की जांच की तो पाया कि किताबें इसी सत्र की है और अभी भी पूरी तरीके से अच्छी कंडीशन में है। सत्र शुरू हुई अभी कुछ ही महीना हुआ है और किताबें छात्रों को मिल नहीं पाई है किताबें बांटने के पहले उसे कबाड़ में भेज दिया गया है। इन किताबो को उपयोग में लाया जा सकता है, लेकिन इन्हें रद्दी बताकर बेचा जा चूका है। विकास उपाध्याय ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में माता सरस्वती का ऐसा अपमान पहले कभी नहीं देखा गया।
Book Scam: रायपुर के सिलियारी स्थित रियल पेपर मिल में लाखों किताबें कबाड़ में फेंकी जा रही हैं। ये वही किताबें हैं, जो सरकार द्वारा छात्रों को मुफ्त वितरण के लिए खरीदी गई थीं। सरकार ने किताबें खरीदीं, लेकिन उन्हें छात्रों तक पहुंचाने के बजाय कबाड़ में बेच दिया। विकास उपाध्याय स्कूल मामले में बड़े भ्रष्टाचार होने की आशंका व्यक्त करते हुए मामले की जांच की मांग की है ।उन्होने इस प्रकरण में गोदाम मालिक से सच्चाई जानने की कोशिश की, लेकिन वह उपलब्ध नहीं हो सके घंटे तक गोदाम में विकास उपाध्याय अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे रहे लेकिन कोई जिम्मेदार इस मामले की सुध लेने नहीं आया।
Book Scam: मामले को ऊजागर करते हुए विकास उपध्याय ने कहा कि यह शिक्षा और बच्चों के भविष्य के साथ भारी भ्रष्टाचार का ज्वलंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यह किताबें सर्व शिक्षा अभियान और छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम, द्वारा प्रकाशित की गई थीं, जो छात्रों को निशुल्क दी जानी थीं। लेकिन इनके स्थान पर इन्हें कबाड़ में फेंक दिया गया, जिससे लाखों-करोड़ों रुपये का राजस्व नुकसान प्रदेश को हुआ है , गांवों के बच्चे आज भी किताबों के लिए तरस रहे हैं, जबकि सरकार की नाक के नीचे ये किताबें बर्बाद हो रही हैं।
Book Scam: पूर्व विधायक विकास उपाध्याय इस मुद्दे को लेकर बड़े आंदोलन का ऐलान किया है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से, जो खुद शिक्षा विभाग संभाल रहे हैं, उनसे मेरा सीधा सवाल है: कि “कबाड़ में फेंकी जा रही इन किताबों का जिम्मेदार कौन है? शिक्षा विभाग और सरकार कब तक इस शर्मनाक स्थिति पर चुप रहेंगे? विकास उपाध्याय ने कहा कि वह जल्द ही शिक्षा सचिव से मुलाकात करेंगे और इस घोटाले की विस्तृत जांच की मांग करेंगे।
Book Scam: उन्होंने मीडिया से अपील की है कि वे इस भ्रष्टाचार को उजागर करें और जनता के सामने इस घोटाले की सच्चाई लाएं। यह सिर्फ एक राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बल्कि लाखों बच्चों के भविष्य का सवाल है।विकास उपाध्याय ने इस पूरे मामले को पार्टी स्तर से भी सदन में उठाए जाने की बात कहते हुए बच्चों के भविष्य को कबाड़ में डालने वाली सरकार से श्वेत पत्र जारी कर स्थिति स्पष्ट करने की भी मांग की है।
Related Posts
More News:
- 1. दिवाली पर्व को लेकर असमंजस, 1 नवंबर को नहीं अमावस इसलिए 31 अक्टूबर को दीपोत्सव...
- 2. Raipur City News : रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्री की मौत...
- 3. नया प्रयोग: मोबाइल पर मिलेंगे ऑनलाइन ड्राइविंग और आरसी कार्ड, मैन्युअल नहीं होंगे जारी
- 4. Example of Love : पत्नी के निधन के बाद पति ने बनवाईं उसकी मूर्तियां, रोज चढ़ाते हैं फूल
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.