Bollywood Desk : भारत-पाकिस्तान के बीच खटास कोई नई बात नहीं है। लेकिन इन सबके बीच पाकिस्तानी सितारों के लिए खुशखबरी की खबर सामने आ रही है. साल 2016 में उरी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर रोक लगा दिया था।
बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने की मांग की गई थी, जिसपर बीते मंगलवार को सुनवाई हुई। अब हाईकोर्ट के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है।
जानें कोर्ट ने क्या कहा-
बॉलीवुड में पाकिस्तानी सितारे जैसे आतिफ असलम, माहिरा खान और फवाद खान जैसे कलाकारों को खूब प्यार मिला है। लेकिन साल 2016 में उरी हमले के बाद पाकिस्तानी सितारों को भारत में बैन कर दिया था. यह बैन अब हटा दिया गया है। दयार याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है.
बता दें, बॉम्बे हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति सुनील बी शुक्रे और न्यायमूर्ति फिरदोश पी पूनीवाला ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि- याचिका में योग्यता नहीं है और उन्होंने पाया कि भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक सकारात्मक कदम उठाया है।
दोबारा नजर आएंगे पाकिस्तानी सितारे
हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब यह कहा जा रहा है कि- पाकिस्तान के ये सितारे आतिफ असलम, माहिरा खान और फवाद खान जैसे कई कलाकार भारत में फिर से अपनी कला का प्रदर्शन करते नज़र आ सकते सकते हैं।