Breaking News
:

Bollywood News : आमिर खान और सलमान खान की अनकही कहानी, कभी दुश्मनी, अब दोस्ती की मिसाल...

Bollywood News

यह खुलासा आमिर ने 2013 में करण जौहर के शो कॉफी विद करण में किया था।

Bollywood News : मुंबई। बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार्स आमिर खान और सलमान खान आज भले ही बेहतरीन दोस्त माने जाते हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब आमिर खान ने कसम खा ली थी कि वो सलमान के साथ कभी काम नहीं करेंगे। यह खुलासा आमिर ने 2013 में करण जौहर के शो कॉफी विद करण में किया था।


Bollywood News : आमिर ने शो में बताया कि जब उन्होंने और सलमान ने फिल्म अंदाज़ अपना-अपना में साथ काम किया, तो उनके बीच कई बार कहासुनी हो गई। उस वक्त आमिर को सलमान बेहद रूड और लापरवाह इंसान लगते थे। आमिर ने कहा कि मुझे लगता था कि सलमान काम को गंभीरता से नहीं लेते और बहुत बेतरतीब हैं। उनके साथ काम करना मुश्किल था, इसलिए मैंने फैसला किया कि उनके साथ कभी काम नहीं करूंगा।


Bollywood News : समय ने बदला नजरिया-
हालांकि, समय के साथ आमिर का सलमान को लेकर नजरिया बदला। आमिर ने स्वीकार किया कि सलमान एक दिलदार और सच्चे इंसान हैं। उन्होंने यह भी माना कि सलमान ने अपने काम को लेकर गंभीरता दिखाई और खुद में सुधार किया। आमिर ने कहा कि मुझे लगा कि मैं सलमान को कभी पसंद नहीं करूंगा, लेकिन वक्त के साथ मैंने जाना कि वह दिल के बहुत अच्छे इंसान हैं।


Bollywood News : दोस्ती का नया अध्याय-
आमिर ने सलमान से दोस्ती के बाद उनके व्यक्तित्व की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी, तो वह सलमान के साथ फिर से काम करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि अब सलमान एक बेहतरीन इंसान और एक जिम्मेदार अभिनेता बन गए हैं। मैं उनके साथ भविष्य में काम करना चाहूंगा।


Bollywood News : फिल्म अंदाज़ अपना-अपना का किस्सा-
1994 की यह फिल्म आज भी कॉमेडी क्लासिक्स में गिनी जाती है। हालांकि, फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान और आमिर के बीच तनाव के कारण सेट का माहौल कई बार गंभीर हो जाता था। इसके बावजूद, दोनों ने फिल्म में अपने किरदारों को बखूबी निभाया और दर्शकों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।


Bollywood News : सलमान के लिए आमिर की तारीफ-
शो के दौरान आमिर ने कहा कि सलमान के साथ दोस्ती करने के बाद उन्होंने महसूस किया कि सलमान एक बेहद भावुक और दिल के अच्छे इंसान हैं। आमिर ने कहा कि सलमान का दिल बहुत बड़ा है। वह हर किसी के लिए खड़ा रहता है और उनकी मदद करता है। आज सलमान और आमिर की दोस्ती बॉलीवुड में एक मिसाल है। दोनों ने अपनी पुरानी गलतफहमियों को भुलाकर एक नई शुरुआत की।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us