Bollywood News : ‘स्त्री 2’ ने तोड़ा रिकॉर्ड, बनी पहली हिंदी फिल्म जो पहुंची 600 करोड़ के क्लब में
- Rohit banchhor
- 23 Sep, 2024
तस्वीरों में श्रद्धा और उनकी दोस्तें मैचिंग रेड आउटफिट्स में नजर आ रही हैं,
Bollywood News : मुंबई। “वो स्त्री है, वो कुछ भी कर सकती है”… इस कहावत को राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर सही साबित कर दिया है। इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जिससे यह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है।
Bollywood News : भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई
‘स्त्री 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 604.22 करोड़ रुपये की कमाई की है। वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो इसने 713 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
Bollywood News : रिकॉर्ड की समयावधि
यह रिकॉर्ड फिल्म ने मात्र 39 दिनों में बनाया है। पहले हफ्ते में 307.80 करोड़, दूसरे हफ्ते में 145.80 करोड़, तीसरे हफ्ते में 72.83 करोड़, चौथे हफ्ते में 37.75 करोड़, पांचवे हफ्ते में 25.72 करोड़ और छठे सप्ताहांत में 14.32 करोड़ की कमाई कर फिल्म ने कुल 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया।
Bollywood News : श्रद्धा कपूर का जश्न
श्रद्धा कपूर ने रविवार को अपने दोस्तों के साथ ‘स्त्री 2’ की रिकॉर्ड तोड़ कमाई का जश्न मनाया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उन्होंने लिखा, “जश्न का वातावरण, अपनी सबसे प्रेरणादायक और अद्भुत स्त्रियों के साथ - मेरी ‘मैजिक गर्ल्स’।”
Bollywood News : तस्वीरों में श्रद्धा और उनकी दोस्तें मैचिंग रेड आउटफिट्स में नजर आ रही हैं, और एक फोटो में वे केक काटते हुए दिखाई दे रही हैं, जिस पर “रिकॉर्ड तोड़ स्त्री” लिखा हुआ है।