गुमशुदा युवती का शव बरामद, सहकर्मी ने किया था दफनाने का चौंकाने वाला खुलासा...
CG News : अंतागढ़। छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय गुमशुदा युवती का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। युवती जलजीवन मिशन के तहत आमाबेड़ा में कार्यरत थी। सहकर्मी नागेश कोमरा ने युवती के शव को दफनाने का जुर्म स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
CG News : बता दें कि मामला 9 नवंबर 2024 का है, जब युवती ने अपने परिजनों को फोन कर बताया था कि वह अपने गांव केसेकोड़ी आ रही है। लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी युवती घर नहीं पहुंची और उसका फोन बंद हो गया। परिजनों ने चिंतित होकर अंतागढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। युवती के सहकर्मी नागेश कोमरा ने पहले बताया कि उसने युवती को 8 नवंबर को कलगांव मोड़ पर छोड़ दिया था। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए अंतागढ़ थाना प्रभारी विकास रॉय और उनकी टीम ने जांच तेज कर दी।
CG News : जांच के दौरान पुलिस को नागेश पर शक हुआ। सख्ती से पूछताछ में नागेश ने कबूल किया कि युवती के साथ उसका प्रेम संबंध था और वह तीन महीने की गर्भवती थी। गर्भवती होने की जानकारी मिलने के बाद नागेश ने युवती को किराए के मकान में रखा और उसे गर्भपात की दवाई दी। 9 नवंबर की रात युवती की तबीयत बिगड़ने पर नागेश को सूचना मिली। जब वह मौके पर पहुंचा, तो युवती की मौत हो चुकी थी। घबराए नागेश ने अंधेरे का फायदा उठाकर शव को दफनाने की साजिश रची। उसने गैती, फावड़ा, और प्लास्टिक का घमेला लेकर शव को बोरे में भरकर सागौन प्लॉट कुहचे के पास पहले से खोदे गए गड्ढे में दफना दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद उसने युवती के परिजनों के साथ मिलकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
CG News : शव की बरामदगी-
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने सागौन प्लॉट से युवती का शव बरामद किया। शव को कार्यपालिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में निकाला गया। परिजनों ने शव की पहचान की पुष्टि की। पुलिस ने आरोपी नागेश कोमरा को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और भी खुलासे हो सकते हैं।