नई दिल्ली। Bloomberg Report: इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बनाने वाली एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला इंक (Tesla Inc) की अगले साल भारत में एंट्री हो सकती है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के साथ टेस्ला की मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री कॉन्ट्रैक्ट की डील आखिरी फेज में है।
Bloomberg Report: ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि अगले साल जनवरी में वाइब्रेंट गुजरात समिट (Vibrant Gujarat Global Summit)में इसका ऐलान हो सकता है। फैक्ट्री सेटअप के लिए गुजरात के साथ-साथ महाराष्ट्र और तमिलनाडु के नाम पर चर्चा चल रही है।
Bloomberg Report: बता दें कि बीते दिनों एलन मस्क ने भी कहा था कि वो अगले साल भारत आने का प्लान कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला प्लांट सेटअप करने के लिए 2 बिलियन डॉलर (करीब 16,000 करोड़) के शुरुआती इन्वेस्टमेंट पर सहमति जता सकती है। साथ ही भारतीय कंपनियों से करीब 15 बिलियन डॉलर (1.2 लाख करोड़) के ऑटो पार्ट्स खरीदने का टारगेट रखा जा सकता है।