Breaking News
:

Blast in Amritsar: अमृतसर में ब्लास्ट, बम उठाने आए व्यक्ति के चीथड़े उड़े, बब्बर खालसा का आतंकी होने का शक

Blast in Amritsar, a person who came to pick up bomb was blown to pieces, suspected to be a Babbar Khalsa terrorist

Blast in Amritsar: अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में मंगलवार सुबह हुए बम ब्लास्ट में एक शख्स की मौत हो गई। बम को ले जाते समय हुए धमाके में उसके हाथ-पैर उड़ गए। जख्मी हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।

Blast in Amritsar: अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में मंगलवार सुबह हुए बम ब्लास्ट में एक शख्स की मौत हो गई। बम को ले जाते समय हुए धमाके में उसके हाथ-पैर उड़ गए। जख्मी हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। ब्लास्ट के बाद मौके पर आग भी लग गई।


पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह ब्लास्ट आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने कराया है और मरने वाला इसी संगठन से जुड़ा था। धमाके के बाद मौके पर पहुंचे पंजाब पुलिस की बॉर्डर रेंज के DIG सतिंदर सिंह ने भी माना कि यह आतंकी घटना है। जिस शख्स की मौत हुई, वह हथियारों की खेप उठाने आया था। इसी दौरान धमाका हो जाने से उसके चीथड़े उड़ गए।

 

DIG ने कहा कि मरने वाले व्यक्ति की जेबों से कुछ सबूत मिले हैं। उसकी पहचान की जा रही है। वह किस आतंकी संगठन से जुड़ा था? यह भी पता लगाया जा रहा है। घटना के बाद अमृतसर देहाती पुलिस के एसएसपी मनिंदर सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी एजेंसियां पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश में लगी हैं।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us