BJP SUJHAV PATRA : अविनाश चंद्रवंशी/रायपुर। विधानसभा चुनाव से पहले BJP के द्वारा घोषणा पत्र के लिए प्रदेश की आम जनता से सुझाव पत्र के आमंत्रित किया है। शासकीय कर्मचारी से लेकर उच्च वर्ग के अधिकारी,ग्रामीण अंचल से लेकर शहरी क्षेत्रों की जनता से सुझाव पत्र भाजपा ने आमंत्रित किया है। सुझाव पत्र की स्कूटनी कर उसे घोषणा पत्र में शामिल कि जाने की बात आज के कार्यक्रम में कहा गया।
BJP SUJHAV PATR इसी कड़ी में आज राजधानी रायपुर के एकात्म परिसर भाजपा कार्यालय में “छत्तीसगढ़िया मन के बात मीडिया संवाद ” कार्यक्रम में राजधानी सहित सभी क्षेत्र के पत्रकारों को घोषणा पत्र के लिए सुझाव देने आमंत्रित किया गया। भाजपा के घोषणा पत्र कमिटी के अध्यक्ष सांसद विजय बघेल द्वारा पत्रकारों से तमाम तरह के सुझाव मांगे। इस बीच एक के बाद एक पत्रकारों ने सुझाव दिया।
BJP SUJHAV PATR वहीं पत्रकारों ने सुझाव देते हुए कहा कि रिटायरमेंट के बाद पत्रकारों की आर्थिक स्थति दयनीय होती है। बड़े- बड़े संस्थानों को छोड़कर अन्य संस्थान में पत्रकारों की तनख्वा काफी कम होती है। इन परिस्थतियों को देखते हुए रिटायरमेंट के बाद उनके सम्मान निधि में वृद्धि का सुझाव दिया गया। इसके अलावा नवा रायपुर में जिस तरह से सभी प्रशासनिक दफ्तर बने हैं उसी तरह एक मीडिया हाउस भी होना चाहिए, जहां सभी मीडिया एजेंसी के लिए केबिन की व्यवस्था हो, इसके साथ ही मुख्यालयों के प्रेस कांफ्रेंस उसी मीडिया हॉउस में आयोजित होने का सुझाव दिया।
READ MORE : भारतीय तेज गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने, भारत को 192 रनों का लक्ष्य
पत्रकारों ने आम जनता के लिए भी दिया सुझाव
BJP SUJHAV PATR मीडिया संवाद मीडिया संवाद कार्यक्रम में पत्रकारों ने आम जनता की समस्याओं को सुधरने के लिए भी सुझाव दिया। जिसमें स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई व्यवस्था कानून व्यवस्था, रबी फसल, खरीफ फसल खरीदी जैसे कई अहम् मुद्दों पर भर-भर के सुझाव दिए गए हैं।