बीजेपी नेता सरोज पांडेय ने प्रधानमंत्री पर की टिप्पणी, X पोस्ट हो रहा वायरल

बीजेपी नेता सरोज पांडे का ट्वीट: "रूढ़िवादी राष्ट्रवादी होते हैं, जो वसुधैव कुटुंबकम की भावना को अपनाते हैं"
रायपुर: बीजेपी की वरिष्ठ नेता सरोज पांडे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा कर अपनी विचारधारा को स्पष्ट किया। उन्होंने लिखा, "परम्परावादी वे राष्ट्रवादी होते हैं, जो अपने राष्ट्र और मूल्यों को संरक्षित करने में विश्वास रखते हैं। साथ ही, वे एक ऐसी दुनिया बनाने की दिशा में काम करते हैं, जहां हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रस्तावित 'वसुधैव कुटुंबकम' की भावना को अक्षरशः और आत्मा से लागू किया जाए।"
सरोज पांडे ने इस पोस्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के हालिया बयान की भी तारीफ की और इसे बेहतरीन ढंग से व्यक्त किया हुआ बताया। उनके इस बयान ने परम्परावादी विचारधारा और वैश्विक एकता के बीच संतुलन पर जोर दिया है, जो पीएम मोदी के दर्शन से प्रेरित है। इस ट्वीट ने राजनीतिक हलकों में चर्चा को बढ़ावा दिया है।
ज्ञात हो की इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने वैश्विक राजनीति में वामपंथी विचारधारा के दोहरे मापदंड पर तंज कसा।
उन्होंने कहा, "90 के दशक में जब बिल क्लिंटन और टोनी ब्लेयर ने वैश्विक वामपंथी उदारवादी नेटवर्क बनाया, तो उन्हें राजनेता और दूरदर्शी कहा गया। लेकिन आज, जब डोनाल्ड ट्रंप, मैं (मेलोनी), जेवियर मिले या शायद नरेंद्र मोदी बात करते हैं, तो हमें लोकतंत्र के लिए खतरा करार दिया जाता है। यही वामपंथियों का दोहरा रवैया है।"
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने आज वॉशिंगटन डीसी में आयोजित CPAC 2025 सम्मेलन में कहा, "यह दोहरा मापदंड है, लेकिन हम इसकी आदत डाल चुके हैं। अच्छी खबर यह है कि लोग अब उनके झूठ में यकीन नहीं करते, चाहे वे हमारे खिलाफ कितना ही कीचड़ उछालें। नागरिक लगातार हमें वोट दे रहे हैं।" मेलोनी ने अपने बयान में वैचारिक पक्षपात को उजागर करते हुए कहा कि नेताओं की छवि उनके राजनीतिक झुकाव के आधार पर तय की जाती है। इस टिप्पणी ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर नेतृत्व और लोकतंत्र की परिभाषा को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है।