Breaking News
CG Breaking: कवर्धा और रायगढ़ जिले की इन नगर पंचायतों के बीजेपी उम्मीदवारों का ऐलान, यहां देखें सूची
India Calls for Strong Action After Pro-Khalistani Groups Disrupt Screening of 'Emergency' in the UK
Ram Gopal Verma: राम गोपाल वर्मा को हुई तीन महीने की जेल, गैर-जमानती वारंट जारी, जानिए क्या है मामला
Amid geopolitical uncertainiities, European Commission President Ursula von der Leyen to Visit India
बेटे की संगीत कार्यक्रम में जमकर नाचे बृजमोहन अग्रवाल, सोशल मीडिया पर हो रहे हैं वायरल, देखें वीडियो
CG Election 2025 : रायपुर में सभी लाइसेंसी हथियार धारकों के लाइसेंस निलंबित, शस्त्र जमा करने के आदेश
Create your Account
महिलाओ की अस्मत लूट रहे भाजपाई, सीएम मौन क्यों : जीतू पटवारी
- Rohit banchhor
- 09 Dec, 2024
सोलंकी पर रेप का मामला दर्ज हुआ 5 से 10 बीजेपी नेता लग गए होंगे उसे बचाने के लिए।
MP News : भोपाल। विदिशा भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र सोलंकी पर रेप का मामला दर्ज होने पर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हमला बोला हैं। उन्होंने पीसीसी दफ़्तर में आज कहा कि अखबारों की सुर्खियां बना हुआ है कि भाजपा के नेता योगेंद्र सिंह सोलंकी ने बेटी के साथ बलात्कार किया ये अल्टीमेटली अराजकता है। अद्भुत सरकार का फेलियर है मोहन यादव मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री भी हैं उनका आज तक कोई प्रयास इन घटनाओं को रोकने के लिए नहीं आया है।
MP News : जीतू पटवारी ने कहा कि 10 दिन पहले एक शिक्षिका के साथ बालाघाट में बीजेपी के नेता ने दुष्कर्म किया अक्तूबर में महू में सेना के जवानों के साथ जो महिलाएं थी उनके साथ जो बीजेपी के नेताओ ने किया बहुत ही चर्चित मामला था दतिया में भी भाजपा नेता कुछ लोगों के साथ मिलकर दो महिलाओं के साथ बलात्कार किया तब नरोत्तम मिश्रा के मुंह में दही जम गया था.जीतू बोले की नौकरी दिलाने के नाम पर जबलपुर में 28 साल की युवती के साथ बलात्कार किया बीजेपी के नेता शशिकांत सोनी ने किया आखिर ऐसी सैकड़ों घटनाओं में बीजेपी के नेता ही सामने क्यों आते हैं।
MP News : यह सवाल तो है राजनीतिक के दबाव में हजारों मामले दब जाते हैं सीएम का क्षेत्र जो है वहीं पर फुटपाथ पर रेप हुआ था वह भी हमने देखा है। पटवारी ने कहा की भोपाल विदिशा समेत पूरे प्रदेश के जिलों में 17 मिनट में एक बलात्कार हो रहा है मोहन यादव मौन हैं। सरकार को संज्ञान लेना चाहिए उन्होंने कहा की जनता सरकार का चाल चरित्र चेहरा पहचानें भाजपा नेताओं पर इस तरीके के मामले सामने आते हैं तो उन्हें बचाया जाता है ना की कार्रवाई की जाती है अभी जो सोलंकी पर रेप का मामला दर्ज हुआ 5 से 10 बीजेपी नेता लग गए होंगे उसे बचाने के लिए।
MP News : आगामी विधानसभा सत्र पर बोले जीतू पटवारी-
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में 1 साल पहले कहा था कि हम मोदी गारंटी देना चाहते हैं.एक भी मोदी गारंटी अभी तक पूरी नहीं हुई टोटल झूठ बोला गया शिवराज जी झूठ दहेज में लेकर संसद चले गए और कृषि मंत्री बन गए वहां रोज झूठ बोलते हैं जीतू बोले की किसान बेरोजगार युवा कांग्रेस इनसे 16 तारीख को हिसाब पूछेगा उन्होंने कहा की जातिगत जनगणना मध्य प्रदेश और देश की रीड है यह सब की शुरुआत हम करने जा रहे हैं और एक मैसेज हम 16 तारीख को देंगे एक बड़ा प्रोटेस्ट करेंगे। राजयसभा मे इमरान प्रतापगढ़ी ने मांग की रतलाम में मुस्लिम बच्चों की पिटाई मामले की संसद में चर्चा होनी चाहिए इस सवाल पर जीतू ने कहा की बात सही है कि यह सोच कि 2 नाबालिक बच्चों को तीन बालिक बच्चे जय सियाराम बोलने की बोल रहे हैं।
MP News : वीडियो भी आया है मार मार के कह रहे हैं बोलो जय सियाराम भगवान राम का नाम लेने के लिए भगवान राम ने कभी नहीं कहा जोर जबस्ती के लिए आखिर यह लोग हैं कौन यह सोच कौन सी है यह विचार कौन सा है यह विचार कौन सा जिसके चलते ही यह स्थिति बन रही है अगर इसके लिए कोई दोषी है तो वह बीजेपी और आरएसएस जिन्होंने इस तरीके की मानसिकता बना दी है कि क्रूरता से धर्म का प्रचार करना मैं मानता हूं इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं तो सरकार दोषी है और यह विचारणीय भी है।
MP News : इंदौर में डिजिटल अरेस्ट मामले में मदरसा का नाम आने पर कहा अपराध अपराध होता है जो दोषी है उन पर कार्रवाई होनी चाहिए सीएम के कांजी हाउस का नाम गौशाला करने पर बोले की 100 गाय एक्सीडेंट से मार रही हैं गौशाला को लेकर अपने कितना फंड दिया एक बार आप व्हाइट पेपर लाकर बता दीजिए सबसे ज्यादा गौ हत्याएं मध्य प्रदेश में होती हैं यह सत्य है गौ माता के नाम पर वोट लेते हैं फोटो खींचते हैं गाय के चारे को फंड डालते नहीं हैं कृपया फंड डालें कर्ज ले रहे हो तो करप्शन ना करो गाय के लिए भी फंड दो।
Related Posts
More News:
- 1. Gaurghat Waterfall Tragedy Update: Body of Rahul Singh Found Five Days Later, Death Linked to Reel Stunt
- 2. Reliance Industries: मुकेश और नीता अंबानी ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की मुलाकात, शपथ ग्रहण में भी होंगे शामिल
- 3. Horoscope: आज इन सात राशियों पर होगी भगवान गणेश की विशेष कृपा, पढ़ें दैनिक राशिफल
- 4. Actor Allu Arjun Departs from Chikkadpally Police Station After Bail Formalities
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.