Breaking News
:

Billionaire Ambitions Report: दुनिया में अरबपतियों की संख्या में तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत, अगला दशक भारतीय अरबपतियों का होगा

Billionaire Ambitions Report: भारत के अरबपतियों की संपत्ति में सालभर में ही 42 फीसदी की उछाल आई है। दुनिया में अमेरि

Billionaire Ambitions Report: भारत के अरबपतियों की संपत्ति में सालभर में ही 42 फीसदी की उछाल आई है। दुनिया में अमेरि

 नई दिल्ली। Billionaire Ambitions Report: भारत के अरबपतियों की संपत्ति में सालभर में ही 42 फीसदी की उछाल आई है। दुनिया में अमेरिका और चीन के बाद तीसरे नंबर पर सबसे अधिक 185 अरबपति भारत में हैं।


Billionaire Ambitions Report: रेटिंग एजेंसी यूबीएस की ताजा रिपोर्ट बताती है कि अमेरिका में अरबपतियों की संख्या 835 और चीन में 427 है। इतना ही नहीं भारत में हर तीन महीने में एक नए अरबपति का उदय हो रहा है।


Billionaire Ambitions Report: रिपोर्ट के अनुसार सालभर में भारत ने 32 नए अरबपति जोड़े हैं। बिलेनियर अंबिशन्स रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पीछे वे नए आईकॉन भी हैं, जिन्होंने पारंपरिक बिजनेस से लेकर नए क्षेत्रों तक में सफलता के झंडे गाड़े हैं।


Billionaire Ambitions Report: भारत का अगला दशक अरबपतियों का होगा यूबीएस की रिपोर्ट बताती है कि भारत का अगला दशक अरबपतियों का होगा। इस दौरान अरबपतियों की संख्या में काफी वृद्धि होगी. भारत में 108 पब्लिकली लिस्टेड पारिवारिक बिजनेस हैं, जिन्होंने अरबपतियों की संख्या में भारत को तीसरे नंबर पर पहुंचाया है।


Billionaire Ambitions Report: यूबीएस की रिपोर्ट में कहा गया है कि तेजी से शहरीकरण, डिजिटलीकरण, मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर का विस्तार और एनर्जी सेक्टर इस रफ्तार को बढ़ा रहे हैं। अनुमान है कि अगले दशक में भारत में अरबपतियों की संख्या चीन के बराबर हो जाएगी।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us