Breaking News
Bilaspur News
Bilaspur News

Bilaspur News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 93 लाख के गोल्ड और ज्वेलरी की जब्त, पढ़िए छत्तीसगढ़ की खबर

 

 

Bilaspur News: बिलासपुर। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 93 लाख के गोल्ड और अन्य ज्वेलरी जब्त किया है। निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद आईजी रेंज बिलासपुर अजय यादव और पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 14 स्थानों पर आकस्मिक चेकिंग पॉइंट लगाया गया।

 

 

Bilaspur News: जहां थाना सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में देवकीनंदन चौक में चेकिंग पॉइंट में जांच के दौरान एक निजी वाहन से 93 लाख रुपये मूल्य के सोने और अन्य आभूषण मिले. इसके संबंध में मौके पर कोई भी वैध दस्तावेज पेश न करने पर जब्त कर लिया गया है।

 

 

Bilaspur News: निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन से 93 लाख के गोल्ड और अन्य ज्वेलरी जब्त किया है. एक दिन पहले कोतवाली में एक व्यक्ति के पास से 5,61,000 रुपए बरामद किया गया था. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

 

Bilaspur News: इतना ही नहीं जिले के कई स्थानों में चेकिंग के दौरान पदनाम पट्टिका, शराब सेवन कर गाड़ी चलाने आदि पर कार्रवाई की गई। अभियान लगातार जारी रहेगा. वहीं इस कार्रवाई के एक दिन पहले कोतवाली में एक व्यक्ति के पास से 5,61,000 रुपए बरामद किया गया, जिसका वैध दस्तावेज न होने से जब्त किया गया था।