Bilaspur Crime : एटीएम लूटने बना रहे थे योजना, 11 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, देशी कट्टा सहित अन्य हथियार जब्त...
- Rohit banchhor
- 24 Aug, 2024
Bilaspur Crime : बिलासपुर। जिले के एसीसीयू और सिविल लाइन थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने जरहाभाठा जतिया तालाब के पास दबिश देकर
Bilaspur Crime : बिलासपुर। जिले के एसीसीयू और सिविल लाइन थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने जरहाभाठा जतिया तालाब के पास दबिश देकर 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि ये सभी बदमाश एटीएम लूटने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से देशी कट्टा सहित अन्य हथियार बरामद किया है।
Bilaspur Crime : बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जरहाभाठा निवासी स्वराज कुर्रे व अन्य जतिया तालाब सुलभ के पास बैठे है और कोई गंभीर घटना घटित करने के फिराक में है। सूचना पर मौके में एसीसीयू एवं थाना सिविल लाईन की संयुक्त टीम ने मिनीबस्ती जरहाभाठा जतिया तालाब सुलभ के पास दबिश देकर गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी स्वराज कुर्रे ने बताया कि पिस्टल एवं कारतूस को धीरेन्द्र सिंह तोमर निवासी अवधपुरी भोपाल से खरीदना तथा अपने ससुराल घर में छिपाकर रखना बताया एवं अन्य आरोपी मोनू उर्फ पृथ्वी राज ठाकुर, भोलू उर्फ सुमित जायसवाल व विजय कुमार तोमर से पूछताछ पर उनके द्वारा भी धीरेन्द्र सिंह तोमर निवासी अवधपुरी भोपाल से हथियार खरीदना बताये।
Bilaspur Crime : स्वराज कुर्रे अपने अन्य साथी राज उर्फ बड़े सिदार, मनोज कोसले, दिलीप बंजारे, विकास उर्फ विक्की बंजारे, सुभाष कुर्रे, रितेश उर्फ चिटू अग्रवाल, अश्वनी उर्फ राजा रात्रे के साथ मिलकर नेहरु चौक एटीएम में डकैती करने की योजना बनाने की बात बताये। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 नग पिस्टल, 2 नग मैगजीन, 9 नग जिन्दा कारतूस, 6 नग देशी कट्टा, 2 नग मैगजीन, 10 नग जिंदा कारतूस, 1 नग तलवार, 1 नग वाळू, 2 नग फरसा, 10 नग मोबाईल, 1 मारूति वेगनआर कार को जब्त किया है।