Breaking News
बीजापुर पुलिस
बीजापुर पुलिस

बीजापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बम बरामद, बीडीएस की टीम ने IED को सुरक्षित निष्क्रिय किया

 

के संतोष कुमार /बीजापुर : बीजापुर पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है… बीडीएस टीम ने मिरतूर से कैंप तिमेनार तक डी माइनिंग गश्त पर निकली थी… सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने की नियत से बेचापाल बड़े मुंडा तालाब टेकरी के पास 5-5 kg के 2 IED लगाया गाया था…बीडीएस की टीम ने बरामद कर मौके में ही IED को सुरक्षित निष्क्रिय कर दिया ।

 

 

बीजापुर जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र से तीमेनार के बीच सुरक्षा बल की बैस कैम्प तैनात किया गया…माओवादियों द्वारा सुरक्षा पार्टी को नुकसान पहुँचाने की नीयत से मिरतूर- तिमेनार मार्ग में 5 किलो के 2 IED लगाया गया था,सूज बुझ से सुरक्षा बलो द्वारा माओवादियों के नापाक मंसूबो को विफल कर सुरक्षित आईईडी को निकालकर मौके में ही डिफ्यूज कर दिया गया…जिससे बड़ी घटना होने से टल गया.