Bijapur News : सिविक एक्शन प्रोग्राम में शामिल हुए गृहमंत्री विजय शर्मा, कहा- बंदूक की नली से स्कूल और अस्पताल नहीं निकलते...
- Rohit banchhor
- 17 Aug, 2024
Bijapur News : बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पालनार गांव में आयोजित सिविक एक्शन प्रोग्राम के दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा
Bijapur News : बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पालनार गांव में आयोजित सिविक एक्शन प्रोग्राम के दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलवाद और विकास के मुद्दे पर महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा कि बंदूक की नली से स्कूल और अस्पताल नहीं निकलते, विकास का रास्ता केवल शांति से निकलता है।
Bijapur News : पालनार गांव में पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बस्तर की जनता अब निर्णायक मूड में है और विकास विरोधियों का समर्थन नहीं कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता अब अस्पताल, सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के पक्ष में है और सरकार भी इन विकास कार्यों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
Bijapur News : गृहमंत्री ने बताया कि हालांकि कुछ क्षेत्रों में नवीन कैंपों की स्थापना के बावजूद पुवर्ति और मुतवेंदी जैसे इलाकों में हत्या और आईईडी विस्फोट जैसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार इससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने नक्सलियों से अपील की कि वे बंदूक छोड़कर शांति का मार्ग अपनाएं और सरकार के साथ मिलकर विकास कार्यों में भागीदारी करें।
Bijapur News : शहीद जवानों के लिए स्मारक
शहीद जवानों की प्रतिमा की जगह को लेकर उठे सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि 1200 शहीदों के लिए स्मारक बनाने का खाका तैयार हो चुका है। इस काम के लिए पुलिस हाउसिंग बोर्ड को एजेंसी नियुक्त किया गया है, और स्मारकों की डिजाइन भी तैयार हो चुकी है।
Bijapur News : सरकार की अपील और प्रतिबद्धता
गृहमंत्री विजय शर्मा ने विकास विरोधियों से मुख्यधारा में जुड़ने की अपील की और कहा कि समाज और देश की उन्नति के लिए मिलकर काम करना जरूरी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार बस्तर के विकास के लिए हर कदम पर मदद के लिए तैयार है और किसी भी प्रकार की वार्ता के लिए हमेशा तैयार रहेगी।