Bijapur News: बीजापुर जिले में 29 लाख के 25 नक्सलियों ने किया आत्मसर्पण, आत्मसमर्पित नक्सलियों को 25 - 25 हजार रुपए प्रोत्साहन दिया
- sanjay sahu
- 26 Aug, 2024
Bijapur News: बीजापुर जिले में 29 लाख के 25 नक्सलियों ने किया आत्मसर्पण, आत्मसमर्पित नक्सलियों को 25 - 25 हजार रुपए प्रोत्साहन दिया
Bijapur News: बीजापुर: बीजापुर जिले में 29 लाख के 25 नक्सलियों ने किया आत्मसर्पण... कम्पनी नंबर 02 के 03, प्लाटून नंबर 16 एक समेत 25 नक्सलियों ने बीजापुर एसपी और सीआरपीएफ डीआईजी के समक्ष किया आत्मसमर्पण... छत्तीसगढ़ पुनर्वास नीति के तहत सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को 25 - 25 हजार रुपए प्रोत्साहन दिया गया...
Bijapur News: बीजापुर जिले में चलाए जा रहे नियाद नेल्लानार के तहत सुरक्षा बल द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित गांव में विकास ,सुरक्षा और बुनियादी सुविधा आम लोगो तक पहुंचाई जा रही है...नक्सलवाद की खोखली विचार धारा से त्रस्त होकर आज बीजापुर एसपी और सीआरपीएफ डीआईजी के साथ आला पुलिस अधिकारी के समक्ष 25 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किए...बीजापुर एसपी ने बताया पीएलजीए प्लाटून नंबर के 3 नक्सली है जिनके ऊपर 8 - 8 लाख के इनामी थे, प्लाटून नंबर 16 के एक नक्सली है जिस पर 3 लाख का इनाम है साथ ही 2 एलओएस पर एक एक लाख का इनाम है।
Bijapur News: सभी नक्सली संगठन में सक्रिय रूप से रहकर टेकलूगुडेम में 22 जवान शहीद की घटना , मिनपा के जंगल में एंबुस लगाकर 17 सुरक्षा बल के शहीद घटना के साथ जिसमे 3 नक्सली भी मारे गए थे ,गंगालूर मार्ग को खोदने के साथ विधानसभा चुनाव में सक्रिय पदेडा बूथ पर हमला करने जैसे बड़े घटना में सामिल थे... आज सभी नक्सली आदिवासियों पर किए जा रहें अत्याचार से त्रस्त होकर छत्तीसगढ़ पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर भारत के संविधान को विश्वास रखते हुए संगठन को छोड़कर मुख्यधारा में जुड़ रहे है आत्मसमर्पित नक्सलियों को 25 - 25 हजार रुपए का प्रोत्साहन राशि दिया गया।