बीजापुर :- थाना जांगला क्षेत्रांतर्गत ग्राम जैवारम व बरदेला के मध्य शाम 07.00 बजे के आसपास राष्ट्रीय राजमार्ग को नक्सलियों द्वारा लकड़ी के लठ्ठे डालकर अवरुद्ध करने का असफल प्रयास किया गया। सुरक्षा बलो की तत्परता एवं सूझबूझ से तत्काल मार्ग से अवरोध हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है। पुलिस बल द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सतत पेट्रोलिंग की जा रही है।