Breaking News
:

Bijapur Naxal News: बासागुड़ा व नैमेड़ में फोर्स को मिली बड़ी कामयाबी, बीजापुर में 8 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक भी बरामद

Magdeburg, Germany Christmas market car attack leaves 2 dead and 60 injured after BMW rams crowd. Police arrest a Saudi doctor as suspect.

बीजापुर। Bijapur Naxal News: बस्तर संभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नक्सलियों के खिलाफ लगातार चल रहे सर्च ऑपरेशन में कई नक्सलियों को पकड़ा जा रहा है। संयुक्त बल ने बीजापुर में सर्च के दौरान 8 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्ना ने इसकी पुष्टि की है।


Bijapur Naxal News: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सारकेगुड़ा के राजपेटा से 18 दिसंबर को जिला पुलिस बल, केंद्रीय सुरक्षा बल की 210 व 168 बटालियन की टीम बासागुड़ा व नैमेड़ में विशेष अभियान पर निकली थी। तभी जवानों को देखकर 4 संदिग्ध भागने लगे। जवानों ने तीनों को पकड़ा और उनसे पूछताछ की। उनके पास मिले सामान से उनके नक्सली होने की पुष्टि हुई।


Bijapur Naxal News: सर्च के दौरान पुलिस ने नागेश बोड्डुगुल्ला 31वर्ष, मासा हेमला 35वर्ष, सन्नू ओयाम 53 वर्ष व लेकाम छोटु 21वर्ष को गिरफ्तार किया। उनके पास से कुकर बम, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बिजली तार, दवाईयां व माओवादी साहित्य बरामद किया। चारों किसी नक्सली घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया।


Bijapur Naxal News: वहीं दूसरे मामले में नैमेड पुलिस ने जनताना सरकार सदस्य शंकर पुनेम 25 वर्ष, बदरु अवलम 38 वर्ष, सन्नू पोयाम 35 वर्ष व कमलू हेमला 34 वर्ष को गिरफ्तार किया है। इन सभी के पास नक्सली विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। बासागुड़ा और नैमेड़ में पकड़े गए सभी नक्सलियों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया।




Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us