Breaking News
:

बीजापुर मुठभेड़: 31 नक्सली ढेर, 11 महिलाएं भी शामिल, हथियारों का जखीरा बरामद

Bijapur encounter

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए, जिनमें 11 महिलाएं भी शामिल हैं। इस मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं।

मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने नक्सलियों से संबंधित हथियारों और विस्फोटक सामग्री का बड़ा जखीरा भी बरामद किया है।

मुठभेड़ की घटना और सर्च ऑपरेशन

मुठभेड़ बीजापुर के मद्देड और फरसेगढ़ थाना क्षेत्रों के जंगलों में हुई, जहां सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया था। सुरक्षा बलों ने माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद 7 फरवरी को अभियान शुरू किया था, और रविवार सुबह लगभग 8 बजे मुठभेड़ शुरू हो गई, जो शाम 4 बजे तक जारी रही। मुठभेड़ के दौरान मारे गए 31 नक्सलियों में 11 महिला नक्सलियों के शव भी शामिल हैं।


इस मुठभेड़ में डीआरजी हेड कांस्टेबल नरेश ध्रुव और एसटीएफ कांस्टेबल वासित रावटे शहीद हो गए। दोनों के पार्थिव शरीर को बीजापुर जिला मुख्यालय लाया गया है। इस दौरान कांस्टेबल जग्गू कलमू (डीआरजी) और गुलाब मंडावी (एसटीएफ) घायल हो गए, जिन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया और उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

हथियारों और विस्फोटकों का जखीरा बरामद

 मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं, जिनमें AK-47, INSAS, SLR, .303 राइफल, बैरल ग्रेनेड लांचर (BGL) और विस्फोटक सामग्रियां शामिल हैं। इस बड़ी कामयाबी के साथ अब तक 2025 में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ में 81 नक्सलियों को ढेर कर दिया है।


सीएम विष्णु देव साय का बयान

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों को बड़ा झटका बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में राज्य को 2026 तक नक्सलवाद से मुक्ति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल नक्सलियों की मांद में घुसकर उनका सफाया कर रहे हैं और जवानों की यह सफलता सराहनीय है।

सुरक्षा बलों की कड़ी मेहनत और सरकार का संकल्प

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने कहा कि इस साल के पहले 40 दिनों में बस्तर क्षेत्र में अब तक 65 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बस्तर क्षेत्र में तैनात राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बलों की विभिन्न इकाइयां शांति, सुरक्षा और विकास के लिए समर्पित भाव से काम कर रही हैं। शहीद जवानों का बलिदान उनके संकल्प को पूरा करने की प्रेरणा बनेगा।

सीएम साय का संतुलित दृष्टिकोण 

मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार के तहत पिछले 13 महीनों में 282 नक्सली मारे गए, 1,033 गिरफ्तार हुए और 925 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य में नक्सलवाद का खात्मा जल्द ही संभव होगा।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us