Breaking News
चित्रकूट
चित्रकूट

चित्रकूट में बड़ा सड़क हादसा, जनरथ और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत, पांच की मौत

नई दिल्ली : उत्तरप्रदेश के चित्रकूट से सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां राष्ट्रीय राजमार्ग बगरेही गांव के पास जनरथ और बोलेरो की आपसे में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में एक बच्चे सहित पांच लोगो की मौत हो गई. जबकि 10 घायल हैं. पुलिस घटना की सुचना मिलके के बाद मौके पर पहुंच गई है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक मध्यप्रदेश निवासी है, शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि जनरथ बस चित्रकूट से प्रयागराज जा रही थी.

जबकि बोलरो चित्रकूट की ओर लौट रही थी. घटना का मुख्य कारण बताया जा रहा है कि बोलेरो अचानक गलत दिशा में आ गई, जिससे जोरदार भिड़ंत हो गई. मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी, कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. तीन की मौके पर ही जान चली गई.