Breaking News

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही : दो माह से डॉक्टर विहीन स्वास्थ्य केन्द्र में ग्रामीणों ने जड़ा ताला, स्टॉफ को दिखाया बाहर का रास्ता

 

रायपुर/बालोद। बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड अंतर्गत दुबचेरा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किये जाने का बड़ा मामला सामने आ रहा है। यहां पिछले दो माह से उप स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर नहीं होने के चलते ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया है। साथ ही वहां कार्यरत स्टॉफ नर्स व अन्य को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

READ MORE : RAIPUR: राजधानी में फिर लूट की घटना, कंपनी कर्मचारी को दीवाली त्योहार पर मिले नगदी बोनस व मोबाइल की लूट, कड़ा उतारकर सिर पर वार, अपहरण की कोशिश भी…

 

आपको बता दें कि पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्टर, सीएमओ सहित संबंधित लोगों को ज्ञापन सौंपा था। बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो पायी है। प्रशासन की उदासीन रवैया को देखते हुए ग्रामीणों ने हल्ला बोल दिया है।

READ MORE : पाकिस्तान को जिम्बाब्वे से मिली हार पचा नहीं पा रहे शोएब अख्तर, टीम इंडिया को लेकर कहा – भारत भी तीस मार खां नहीं, देखें VIDEO

 

आपको बता दें कि दुबचेरा गांव में पिछले लंबे समय से उप स्वास्थ्य केन्द्र संचालित किया जा रहा है। जहां से ग्रामीणों को उचित स्वास्थ्य लाभ मिल रहा था। स्वास्थ्य विभाग के उदासीन रवैया के चलते ग्रामीणों को अब वंचित हो पड़ रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केन्द्र में ताला जड़ दिया है। मामले की पूरे जिले में भारी निंदा हो रही है।