Breaking News

big boss 17: बिग बॉस 17 की अब तक की सबसे बड़ी लड़ाई: ‘चुड़ैल’ शब्द सुनते ही भड़क उठी ऐश्वर्या

 

 

 

 

 

 

big boss 17:  फेमस रियलिटी शो बिग बॉस में हर दिन कुछ न कुछ ड्रामा देखने को मिलता रहता है.कभी कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई तो कभी प्यार देखने को मिलता है. बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में सोमवार का एपिसोड भी ऐसे ही हंगामे से भरा दिखा. क्योंकि रिश्तों के समीकरण यहां भी कुछ बदले बदले से दिखे. जो अब तक दबी जुबां में एक दूसरे के खिलाफ थे वहीं उनका गुस्सा खुलकर बाहर आया और बात हाथापाई तक जा पहुंचीं.

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

 

big boss 17:  सबसे बड़ा हंगामा ऐश्वर्या-अंकिता-नील के बीच हुआ. नॉमिनेट करने के बाद सभी अपने रूम में होते हैं. जहां बात होती है तो ऐश्वर्या विक्की को डरपोक कह देती है जिसे अंकिता सुन लेती हैं. हालांकि विक्की नील को बोलते हैं कि वो ऐश्वर्या को समझाएं. लेकिन बात अंकिता और ऐश्वर्या में बढ़ जाती है. इसके बाद नील गुस्से से अंकिता के पास आते हैं और चिल्लाते हैं जिससे विक्की बीच में आते हैं लेकिन तभी ऐश्वर्या बीच में आकर विक्की से लड़ती लिहाजा अंकिता को भी बीच में आना पड़ता है. जिसके बाद नौबत हाथापाई तक आ जाती है.

big boss 17:  वहीं इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 9 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हो गए हैं. मकान नंबर 1 से अंकिता लोखंडे, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, मकान नंबर 2 से सनी आर्या, अनुराग, समर्थ जुरेल, अरुण मा शेट्टी, मकान नंबर 3 से नावेद और मनारा इस हफ्ते नॉमिनेट हैं.