Create your Account
छठ पर्व पर बड़ा हादसा, नदी में एक ही परिवार के 5 बच्चे डूबे, 2 की मौत, 1 की तलाश जारी...
Bihar News : आरा। बिहार के आरा जिले में छठ महापर्व के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। सहार प्रखंड के चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी गांव में सोन नदी में स्नान के दौरान एक ही परिवार के 5 बच्चे डूब गए। इस हादसे में दो बच्चियों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे की तलाश अब भी जारी है। दो अन्य बच्चियों को गंभीर हालत में सहार रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।
Bihar News : मिली जानकारी के अनुसार, अंधारी निवासी बबन सोनी के घर छठ पर्व के अवसर पर उनके रिश्तेदारों का परिवार आया हुआ था। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे संतोष सोनी की बेटियां गुड़िया कुमारी 13 वर्ष, तनु कुमारी 10 वर्ष और छाया कुमारी 9 वर्ष उनके रिश्तेदार सुरज सोनी की बेटियां प्रिया कुमारी 13 वर्ष, नीशी कुमारी और रविंद्र सोनी के पुत्र गोलू कुमार 10 वर्ष सोन नदी में स्नान के लिए गए थे। स्नान के दौरान गोलू कुमार अचानक डूबने लगा, जिसे बचाने के प्रयास में प्रिया कुमारी भी डूबने लगी। इसके बाद अन्य बच्चों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन सभी बच्चे डूबने लगे।
Bihar News : स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और गुड़िया, तनु, छाया और प्रिया को बाहर निकाला। लेकिन छाया और प्रिया की मौत हो चुकी थी। गुड़िया और तनु को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। जबकि गोलू कुमार की तलाश अब भी जारी है, और नदी में खोजबीन जारी है।
Bihar News : इस हृदयविदारक घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना मिलते ही पिरो एसडीपीओ केके सिंह, चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार, सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य में जुट गए। सैकड़ों ग्रामीण नदी में शव की खोज में लगे हुए हैं। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल बना दिया है, और छठ महापर्व की खुशियों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है।
Related Posts
More News:
- 1. Chhattisgarh Approves 15,000 New Homes Under PMAY-Urban 2.0, Says CM Vishnu Deo Sai
- 2. रेलवे ने मेमू ट्रेन का ट्रायल किया पूरा, अब सिर्फ 10 रुपए में रायपुर से अभनपुर की कर सकेंगे यात्रा, जल्द शुरू होगी सेवा
- 3. Motivational Speaker Jaya Kishori's Viral Photo Sparks Controversy: Truth or AI Creation?
- 4. Cyclone Fengal: Devastation in Tamil Nadu and Puducherry; Three Dead, Heavy Rainfall, Flight and Train Services Disrupted
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.