बड़ा हादसा: अनियंत्रित होकर घर में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, फिर...
पेंड्रा: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही-मनेद्रगढ रोड पर एक बड़ा हादसा टल गया जब एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया। राहत की बात यह रही कि जब यह हादसा हुआ, उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था, वरना परिवार को गंभीर नुकसान उठाना पड़ सकता था।
हादसे का कारण बताया गया है कि ट्रक, जो मरवाही मुख्य मार्ग से मनेंद्रगढ़ की ओर जा रहा था, टिकठी गांव के पास अनियंत्रित हो गया और सीधे ग्रामीण रतन चंद्रा के घर में घुस गया। इस घटना में घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग में गड्ढों की वजह से बार-बार होने वाले हादसों की ओर ध्यान दिलाते हुए मरम्मत की मांग की है।