Breaking News

बड़ा हादसा: मालगाड़ी के 22 डिब्बे अचानक पटरी से उतरे, कई ट्रेनों का रूट भी बदला

कानपुर: एक मालगाड़ी के 22 डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। इसके चलते हावड़ा-राजधानी, कानपुर-शताब्दी समेत कई ट्रेनें रद कर दी गई हैं। कई गाड़ियों का रूट बदल दिया गया है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर रेलवे ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि ये हादसा नई-दिल्ली हावड़ा रेलवे रूट के पास की है. शुक्रवार तड़के सुबह 22 डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए।

बताया जा रहा है कि दिल्ली से कानपुर की ओर आ रही खाली मालगाड़ी शुक्रवार तड़के करीब चार बजे अंबियापुर-रूरा स्टेशन के बीच बेपटरी हो गई। तेज आवाज के साथ मालगाड़ी के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटना के बाद सभी स्टेशनों को मैसेज दिया गया कि अप और डाउन की सभी ट्रेनें जहां-तहां रोक दी जाएं। कानपुर में हावड़ा-राजधानी, कानपुर-शताब्दी समेत सात ट्रेनें सुबह सवा पांच बजे से ही खड़ी हैं।

डाउन लाइन पर मालगड़ी की बोगियां पटरी से उतरने के कारण झींझक स्टेशन पर दिल्ली से कानपुर की तरफ जा रही ऊंचाहार एक्सप्रेस सुबह 4 बजकर 9 मिनट पर झींझक स्टेशन पहुंची। ट्रेन 7 बजकर 35 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। बाद में ट्रेन को अप लाइन पर लाकर वापस इंजन जोड़कर इटावा भेजा गया।

कई ट्रेनों का भी रूट बदला

1. 82501 तेजस एक्सप्रेस लखनऊ जं.- नई दिल्ली एक्सप्रेस को मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलाया जा रहा है।

2. 02004 नई दिल्ली-लखनऊ जं.-  शताब्दी एक्सप्रेस को आज गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ (उत्तर रेलवे) के रास्ते चलाया जा रहा है।

3. आज संचालित होने वाली 02180/02179  आगरा फोर्ट- लखनऊ जं. इंटरसिटी को निरस्त कर दिया गया है।