Bhopal News: पिता की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचा 5 साल का मासूम, थानेदार भी रह गया हैरान … बताई ये वजह ….देखिए वीडियो
- Sanjay Sahu
- 21 Aug, 2024
Bhopal News: पिता की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचा 5 साल का मासूम, थानेदार भी रह गया हैरान … बताई ये वजह ….देखिए वीडियो
Bhopal News: भोपाल: मध्य प्रदेश के धार जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक बच्चा अपने ही पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंच गया. थाने में मौजूद पुलिस अधिकारी भी उस वक्त हैरान रह गए जब 5 वर्षीय मासूम बच्चे ने बताया कि उसके पिता ने उसे मारा है. वे रोज उसे डांटते हुए कहते हैं कि नदी या सड़क के पास मत जाना, जिसकी शिकायत करने वह थाने आया है. बच्चे ने पुलिस से कहा, “मेरी रिपोर्ट लिख लो और मेरे पिता को थाने में बंद कर दो.”
Bhopal News: दरअसल ग्राम बाकानेर के रहने वाले इकबाल ने अपने बेटे हसनैन को रोड और नदी के पास जाने को लेकर उसे डांट लगाई, जिससे खफा होकर मासूम बालक पिता की शिकायत दर्ज करने बाकानेर पुलिस चौकी जा पहुंचा. जहां पर पुलिस ने मासूम बालक को अच्छी पढ़ाई लिखाई करने और मस्ती नहीं करने की नसीहत देकर उसके घर पहुंचा दिया. इस घटना ने सभी को चौंका दिया और यह घटना सुर्खियों में बनी हुई है.
Bhopal News: बाकानेर पुलिस चौकी का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. रिपोर्ट लिखाने वाले बच्चे के पिता इकबाल खत्री परेशान हैं क्योंकि उन्हें जगह-जगह से फोन आ रहे हैं. दरअसल, बच्चा नदी में नहाने और सड़क पर घूमने की जिद करता था, जिस पर पिता ने उसे फटकार लगाई थी.