Bhilai Steel Plant: भिलाई इस्पात संयंत्र के श्रमिकों को मिले 20 फीसदी बोनस, स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के प्रतिनिधिमंडल ने महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
- Sanjay Sahu
- 19 Sep, 2024
Bhilai Steel Plant: भिलाई इस्पात संयंत्र के श्रमिकों को मिले 20 फीसदी बोनस, स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के प्रतिनिधिमंडल ने महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
Bhilai Steel Plant: भिलाई। छत्तीसगढ़ में स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के प्रतिनिधिमंडल ने भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध, विकास चंद्रा को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में ठेका श्रमिकों के लिए दीपावली से पूर्व न्यूनतम वेतन का 20 प्रतिशत बोनस देने की मांग की गई है। महाप्रबंधक विकास चंद्रा ने बताया कि बीएसपी के ठेका श्रमिकों की समस्याओं के समाधान के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, और दीपावली के समय निर्धारित बोनस के लिए सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है।
Bhilai Steel Plant: यूनियन के अध्यक्ष संजय कुमार साहू ने महाप्रबंधक से अनुरोध किया कि भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका श्रमिक नियमित कर्मचारियों की तरह स्थायी कार्यों, जैसे साफ-सफाई आदि, में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में ठेका श्रमिकों को न्यूनतम 8.33 प्रतिशत बोनस मिलना चाहिए, जिसमें अकुशल श्रमिक को 10,900 रुपये, अर्ध-कुशल को 11,550 रुपये, कुशल को 12,350 रुपये, और अति कुशल श्रमिक को 13,110 रुपये मिलना आवश्यक है। बैठक में प्रबंधन की ओर से वरिष्ठ प्रबंधक निवेश विजयन और इंटक यूनियन के सदस्य संजय कुमार साहू, सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह सार्वा, गुरुदेव साहू, और जसबीर सिंह उपस्थित थे।