Bhilai News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गोलीकांड के आरोपी अंकुश के आवास पर चला बुलडोजर, मचा हड़कंप

- Javed Khan
- 02 Jul, 2024
Bhilai News: भिलाई : जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है। सेक्टर - 6 के एवेंयू ए स्थित कब्जे के आवास पर बड़ी कार्रवाई की गई है। गोलीकांड के आरोपी अंकुश के आवास पर भी कार्यवाही की जा रही है।
Bhilai News: भिलाई : जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है। सेक्टर - 6 के एवेंयू ए स्थित कब्जे के आवास पर बड़ी कार्रवाई की गई है। गोलीकांड के आरोपी अंकुश के आवास पर भी कार्यवाही की जा रही है।
Bhilai News: अंकुश पर आरोप है कि बीएसपी के अनफिट ब्लॉक को ही कब्जे में कर लिया था. यहां 12 किरायेदारों को बसाकर अवैध वसूली कर रहा था इसी के ठिकाने को ध्वस्त करने के लिए बीएसपी की टीम पहुंची हुई है.
Bhilai News: बाकायदा माइक के जरिये अपील की जा रही है कि सारे कब्जेदार बीएसपी आवास को खाली कर दे। भिलाई इस्पात प्लांट और जिला पुलिस की संयुक्त टीम पिछले दिनों सेक्टर 6 के स्ट्रीट 21 स्थित अमित जोश के अवैध ठिकाने को ध्वस्त किया था।
Bhilai News: अनफिट ब्लॉक में रहने वाले 17 कब्जेदारों और अवैध हॉस्टल में रहने वाले 18 लोगों को बेदखल किया गया था। इसी दिन शाम को सेक्टर 5 में अमित की बहन के घर पर भी छापेमारी की गई थी। जहां से पुलिस को लोडेड पिस्टल, चाकू, गोलियां मिली थीं।
Bhilai News: बीएसपी ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था भिलाई नगर टीआई राजकुमार लहरे ने बताया कि सेक्टर - 6 में बीएसपी अवैध रूप से रह रहे थे अवैध गतिविधि लगातार संगीत में रहते हैं उन पर बीएसपी टीम के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को दुर्ग पुलिस की बाल जिस जगह पर कार्रवाई चल रहा है .
Bhilai News: भिलाई नगर के गोलीकांड के आरोपी अकुल शर्मा इनका भी घर है इनका बाद वाले भाई का अर्पित शर्मा भिलाई नगर थाने का गुंडा बदमाश है कुछ सामाजिक तत्वों को अपना देख रखे थे बीएसपी की टीम करवाई किया जा रही है जहां भी बीएसपी के क्षेत्र में के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है .
Bhilai News: पी- आवास में 11 लोगों को देकर रखे थे किराए पर मुख्य आरोपी अमित जोश टीम लगा हुआ है। जल्द गिरफ्तार हो जाएगा। मुख्य आरोपी अमित जोश के यहां कुछ दिन पहले भी बीएसपी बड़ी कार्रवाई की थी।