Bhilai Breaking : सीमेंट से भरी ट्रक की चपेट में आए तीन लोगों की मौत, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
- Sanjay Sahu
- 21 Oct, 2024
Bhilai Breaking : सीमेंट से भरी ट्रक की चपेट में आए तीन लोगों की मौत, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
Bhilai Breaking : भिलाई। सीएम मेडिकल कॉलेज रोड पर सोमवार की सुबह दर्दनाक हादसे में एक महिला व बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई। सीमेंट से भरी ट्रक ने महिला, पुरुष व दो बच्चों को चपेट में ले लिया। हादसे में एक बच्ची की हालत गंभीर है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। मौके पर पुलिस बल तैनात है और लोगों को समझाइश दे रही है। घटना जामुल थाना क्षेत्र की है।
Bhilai Breaking : मिली जानकारी के अनुसार घटना हादसा सीएम मेडिकल कॉलेज रोड पर मांडले ढाबा के पास की है। ग्राम ढौर निवासी राजेश साहू (32), अपनी बहन ऋतु साहू (28) व दो भांजियों के साथ कचांदूर में गृहप्रवेश कार्यक्रम में गए थे। कार्यक्रम के बाद वह अपनी बहन व भांजियों को लेकर बाइक से लौट रहा था। इस दौरान समय रामेश्वरम महादेव मंदिर के पास सीमेंट से भरी ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में राजेश साहू, ऋतु साहू और 12 साल की बच्ची की मौत हो गई। वहीं दो साल की बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Bhilai Breaking : हादसे के बाद आक्रोशित हुए लोग
Bhilai Breaking : हादसे के बाद आसपास के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए और चक्काजाम कर दिया। लोगों की मांग है कि सड़क से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगे। साथ ही मृतको के परिजनों को उचित मुआवजे की मांग भी की गई है। तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और लगातार लोगों को समझाइश दे रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक घटना स्थल पर तनाव की स्थिति बनी हुई है।