भारत स्काउट गाइड जिला परिषद मुंगेली की बैठक सम्पन्न, नई योजनाओं का निर्धारण
- Sanjay Sahu
- 17 Oct, 2024
भारत स्काउट गाइड जिला परिषद मुंगेली की बैठक सम्पन्न, नई योजनाओं का निर्धारण
रजनीश सिंह/मुंगेली: भारत स्काउट गाइड जिला परिषद मुंगेली की महत्वपूर्ण बैठक आज सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला के अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी उपस्थित थी, अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री जेठमल कोटडिया ने की, जिसमें जिला मुख्य आयुक्त श्री राणा प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष श्री शैलेंद्र तिवारी, श्री राम शरण यादव, श्री संजय त्रिपाठी और जिला कोषाध्यक्ष श्री संतोष यादव उपस्थित थे। बैठक में स्काउट गाइड्स के विकास और विस्तार के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिले में स्काउट्स एवं गाइड्स का सदस्यता अभियान तीव्र गति से चलाया जाएगा, जिसमें आजीवन सदस्यता (5 वर्ष) के लिए 1100 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही, जिला प्रशिक्षण केंद्र धर्मपुरा का निरीक्षण किया गया और इसके लोकार्पण की तिथि भी तय की गई। इसके अलावा, आगामी तृतीय सोपान एवं जिला रैली के आयोजन पर सहमति बनी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्काउट्स एवं गाइड्स के बैनर तले जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन संकुल स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर और फिर जिला स्तर तक किया जाएगा।
बैठक में जिला सचिव स्काउट गाइड आकाश परिहार, जिला संगठन आयुक्त स्काउट मोरजध्वज सप्रे, जिला प्रशिक्षण आयुक्त राजेंद्र दिवाकर, जिला संगठन आयुक्त गाइड सुश्री रोहिणी ठाकुर, विकासखंड सचिव पथरिया श्री पीतांबर दास मानिकपुरी, विकासखंड सचिव लोरमी युगल राजपूत, और विकासखंड सचिव मुंगेली मोनू बेलदार उपस्थित थे।
इस बैठक में मुख्य रूप से निम्नलिखित निर्णय लिए गए:
1. जिले के प्रत्येक स्कूल में स्काउट गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे छात्रों और शिक्षकों में देशभक्ति, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना का विकास हो।
2. छात्रों को राज्यपाल और राष्ट्रपति परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
3. स्काउट गाइड्स के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे।
*उपरोक्त जानकारी जिला सचिव आकाश परिहार द्वारा दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित मुंगेली जिला के अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा, "स्काउट गाइड्स के शिक्षकों और छात्रों को महिलाओं और बच्चों से संबंधित सभी शासकीय गतिविधियों में भाग लेना चाहिए और उनके उत्थान के लिए निरंतर कार्य करना चाहिए।" जिला सचिव आकाश परिहार ने अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा, "हम छात्रों में देशभक्ति, अनुशासन और सामाजिक सरोकार स्काउट गाइड्स के माध्यम से लाकर समाज में सकारात्मक बदलाव कर सकते हैं।"
जिला मुख्य आयुक्त श्री राणा प्रताप सिंह ने कहा, "स्काउट्स एवं गाइड्स शिक्षा विभाग का एक उत्कृष्ट संगठन है, जिसके माध्यम से समाज सेवा और देश सेवा की भावना जागृत की जा सकती है। हम हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।"
जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री राजेंद्र दिवाकर ने कहा, "मुंगेली में पिछले 30 वर्षों से स्काउट गाइड्स का आंदोलन सक्रिय है, और यहाँ के शिक्षक स्काउट गाइड्स के माध्यम से छात्रों में देशभक्ति और समाज सेवा की भावना को प्रबल बना रहे हैं।"
इस प्रकार, बैठक के माध्यम से जिले में स्काउट गाइड्स के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन और विकास के प्रति प्रतिबद्धता जताई गई।