Create your Account
भारत बंदः सर्व आदिवासी समाज के आव्हान पर बचेली में दिखा बंद का असर
फकरे आलम/बचेल: अनुसूचित जाति व जनजाति के आरक्षण में उप वर्गीकरण के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ 21 अगस्त, बुधवार को बुलाए गए भारत बंद का असर प्रदेश के दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के बचेली व किंरदुल में भी देखा गया। बचेली में सर्वआदिवासी समाज ओ बी सी अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज के आहवान पर बुधवार को सुबह से ही सभी प्रतिष्ठाने, शैक्षणिक संस्थाए, परिवहन सेवाएॅ भी बंद रही।
नगर के मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर बजरंग चैक के पास सभी आदिवासी समाज के लोगो ने टेंट लगाकर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही जमकर नारेबाजी की गई। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर आदिवासी समाज में खासा गुस्सा देखा गया। सभी ने नगर में एक आक्रोश रैली भी निकाली। जो कि मेन रोड़ से निकलकर, सेम्पलेक्स नाला, वापस होते हुए मेन रोड़ पुराना मार्केट से वापस आकर रैली समाप्त हुआ।
एनएमडीसी का उत्पादन भी रहा बंद
एनएमडीसी की दोनो परियोजना बचेली व किंरदुल में लौह अयस्क का उत्पादन बंद रहा। प्रथम व द्वितीय पाली में कोई कर्मचारी कार्यस्थल नही गया, उत्पादन ठप्प रहा, साथ ही किसी प्रकार का मेटनेंस कार्य भी नही हुआ। बुधवार को दिन साप्ताहिक बाजार का दिन होता है लेकिन बंद के कारण सब्जी बाजार, शाॅपिंग काम्पलेक्स, मेन रोड़, गुरूद्वारा रोड़ की दुकाने, होटल से लेकर पान दुकान सभी छोटी बडी दुकाने बद रही। इसके अलावा स्कूले भी बंद रही साथ ही परिवहन सेवाए भी असर बंद का असर देखा गया। बंद के दौरान जरूरी सेवाए अस्पताल, पेट्ोल पंप, मेडिकल स्टोर्स चालू रहे।
बचेली में बंद रहा सफल- एमआर बारसा
सर्व आदिवासी समाज इकाई बचेली के अध्यक्ष एमआर बारसा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गत 1 अगस्त 2024 को दिए गए फैसले अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के कोटे के अंदर और कोटे के अंदर क्रीमी लेयर निर्धारित करने का अधिकार राज्यो का देने निर्णय पारित किया है इससे देशभर के अनूसूचित जाति व जनजाति वर्ग प्रभावित हो रहे है। जिसके विरोधे पूरे देश में बद का आव्हान किया गया था जिसके तहत बचेली नगर में बंद सफल रहा।
राष्ट्पति, प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन-
सर्व आदिवासी समाज के द्वारा कोर्ट द्वारा एसटीएसई वर्ग के कोटे के अंदर कोटा एवं क्रीमी लेयर लागू करने के फैसले को पलटने के संबंध में राष्ट्पति, प्रधानमंत्री, कानून मंत्री, मुख्य न्यायाधीश, एसटीएसई आयोग के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बड़े बचेली विवेक चंद्रा को सौंपा गया। शांतिपूर्ण तरीके से यह बंद रहा। सुरक्षा को लेकर टीआई मधुनाथ धु्रव अपने स्टाफ के साथ डटे रहे।
Related Posts
More News:
- 1. MP Crime : पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
- 2. "...decent people don't behave like that", Modi must have told Zelensky, says Russian FM
- 3. Ahead of Bihar election, CM Nitish Kumar meets Lalu-Tejashwi, political speculations pick up
- 4. Raipur Cirty News : छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल में ऑनलाइन फार्मासिस्ट पंजीयन प्रक्रिया का उद्घाटन...
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.