Breaking News
Best Budget Family Car:
Best Budget Family Car:

Best Budget Family Car: कम बजट में मिल रही Tata की ये दमदार Electric Car, दिवाली पर कार खरीदने का सपना होगा पूरा

 

Best Budget Family Car: दोस्तों, आप में से सभी लोग रतन टाटा (Ratan Tata) के बारे में तो जानते ही होंगे, जो Tata Moters कंपनी के मालिक हैं। आज टाटा कंपनी की गाड़ियां (Tata Cars) मार्केट में धूम मचा रही हैं। हर एक व्यक्ति की जुबान पर केवल टाटा की गाड़ियों का ही नाम है। टाटा कंपनी की गाड़ियां दमदार तो होती ही है। इसके अलावा उसके अंदर आपको बहुत ही कम कीमत के अंदर शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।

 

 

 

Best Budget Family Car: इसलिए जो लोग गरीब और मध्यवर्गीय परिवार (Middle Class Family) से हैं और उनका सपना गाड़ी खरीदने का है, तो केवल टाटा कंपनी ही उनका यह सपना पूरा कर सकती है। अब दीपावली से पहले रतन टाटा ने सभी लोगों को बहुत बड़ा सरप्राइज गिफ्ट दिया है। दरअसल, त्यौहारों के सीजन में अब हर किसी व्यक्ति के गाड़ी खरीदने का सपना पूरा होने वाला है। टाटा कंपनी अपने जिस गाड़ी को कम कीमत के अंदर बेचने वाली है। वह एक इलेक्ट्रिक कार है, जिसका नाम टाटा टिआगो ईवी (Tata Tiago Ev) है।

 

 

Best Budget Family Car: TATA Tiago EV के फीचर्स और इंजन

 

 

Best Budget Family Car: टाटा टिआगो ईवी (Tata Tiago Ev) को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के आधार पर टाटा कंपनी के द्वारा तैयार किया गया है जिसका शानदार लुक आपको देखने को मिलने वाला है। इस कार में आपको 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Touchscreen Infotainment System), रेन रेसिंग वाइपर, स्टीरिंग माउटेड, ड्यूल फ्रंट एयरबैग (dual front airbag) जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। टाटा टिआगो ईवी (Tata Tiago Ev) दो बैटरी ऑप्शन के साथ आती है। पहले 19 वॉट और दूसरी 24 वाट के आसपास की है।

 

 

 

Best Budget Family Car: दोनों ही बैटरी की मदद से आप 200 किलोमीटर से भी अधिक की दूरी तय कर पाने में सक्षम है।टाटा टिआगो ईवी (Tata Tiago Ev) फीचर्स से लेकर सेफ्टी हर किसी में पावरफुल है। इसलिए इस गाड़ी की डिमांड आपको आने वाले समय में अवश्य देखने को मिलने वाली है। कंपनी ने इसका बेस वेरिएंट 8 लाख रुपए से शुरू किया है और इसका टॉप वैरियंट आप 12 लाख रुपए तक खरीद सकते हैं।