Breaking News
Best 7 seater car
Best 7 seater car

Best 7 seater car: इस 7 सीटर कार के आगे Innova और Artiga भी हैं फेल, 60 हजार की बचत के साथ अभी खरीदें!

 

Best 7 seater car: जब भी मार्केट के अंदर सेवन सीटर गाड़ी की बात होती है, तो उसमें सबसे पहले मारुति की अर्टिगा (Maruti Ertiga) और इनोवा क्रिस्टा (Innova Krista) का नाम सबसे पहले आता है क्योंकि यह दोनों ही गाड़ी मार्केट में बहुत ज्यादा पॉपुलर है। लेकिन जब बात बजट को लेकर आती है तो अर्टिगा (Ertiga) और इनोवा (Innova) आम आदमी के बजट से बाहर है। अब ऐसे में प्रश्न यहां उठना है कि क्या कम कीमत के अंदर इन दोनों गाड़ियों से भी बेस्ट कोई गाड़ी मार्केट में मौजूद है। तो इसका जवाब है… हां।

 

 

Best 7 seater car: दरअसल, मार्केट में इन दोनों ही गाड़ियों को टक्कर देने वाली एक कंपनी की गाड़ी मौजूद है, जिसको आप महज 7 लाख रुपए के अंदर खरीद सकते हैं।आज हम आपको जिस गाड़ी के बारे में बताने वाले हैं उसका नाम रेनो ट्राइबर (Renault Triber) है, जो अपने जबरदस्त फीचर्स के साथ मार्केट में मौजूद है।

 

 

Best 7 seater car:त्यौहारी सीजन (Festival Season) के अंदर यह गाड़ी आपको Discounted Price के साथ मिल रही है। अगर आप लोग इसे दीपावली से पहले खरीदने हैं तो आपको तकरीबन 62000 तक की छूट इस गाड़ी की कीमत में मिलने वाली है।

Best 7 seater car:Renault Triber के वेरिएंटस

 

Renault Triber एक 7 सीटर फैमिली कार है जो चार वेरिएंट के साथ मार्केट में मौजूद है। इसके चारों वेरिएंट (Varient) के नाम आरएक्सटी (RXT), आरएक्सई (RXE), आरएक्सजेड (RXZ), आरएक्सएल (RXL) है। जिन लोगों की बड़ी फैमिली है उनके लिए यह गाड़ी किसी वरदान से काम नहीं है क्योंकि इसमें इतने लोग आराम से बैठकर सफर का मजा ले सकते हैं।

 

 

Best 7 seater car:Renault Triber बूट स्पेस

 

कंपनी अपनी इस गाड़ी के अंदर आपको 84 लीटर का शानदार बूट स्पेस दे रही है जिसको आप चाहे तो आने वाले समय के अंदर 600 लीटर से भी अधिक बढ़ा सकते हैं। इस गाड़ी के अंदर आपको तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो लगभग 95 BHP की पावर जेनरेट करता है.

 

 

Best 7 seater car: Renault Triber माइलेज

 

Best 7 seater car:अगर इस कार की माइलेज देखी जाए तो वह तकरीबन 20 किलोमीटर प्रति लीटर के आसपास की है। बाकी इसके अंदर आपको जो फीचर्स मिलने वाले हैं वह वाकई में काफी शानदार है। रेनो ट्राइबर (Renault Triber) की कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की शुरूआती कीमत 6.33 लाख से लेकर 8.97 लाख तक जाती है। कार की कीमत इसके वेरिएंट पर निर्भर करती है।