Bemetra Crime : शादीशुदा प्रेमिका ने मांगा सोने का झुमका, तो गुस्साएं प्रेमी ने गला काटकर की हत्या...
- Rohit banchhor
- 09 Aug, 2024
Bemetra Crime : बेमेतरा। जिले के बोरिया-भैंसबोड क्षेत्र में मंगलवार शाम को मिली महिला की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।
Bemetra Crime : बेमेतरा। जिले के बोरिया-भैंसबोड क्षेत्र में मंगलवार शाम को मिली महिला की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने महिला की शिनाख्ती कर उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बेरला पुलिस ने मृतिका की शिनाख्ती पार्वती धु्रव 25 वर्ष निवासी कुम्हारी के रूप में की।
Bemetra Crime : पुलिस ने मृतिका के पर्स और मोबाइल की डिटेल्स खंगालने के बाद उसके पति चंदन ध्रुव और प्रेमी रामपाल साहू से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि पार्वती का प्रेम प्रसंग रामपाल साहू के साथ चल रहा था। रामपाल ने बताया कि पार्वती द्वारा पैसे और सोने की जिद की वजह से वह परेशान था और इसी कारण उसने हत्या की बात कबूल की।
Bemetra Crime : रामपाल ने बताया कि 7 अगस्त को दोपहर करीब 12 बजे, जब दोनों शिव मंदिर बेरला की ओर बाइक से घूमने गए थे, तो पार्वती ने सोने का झुमका देने की जिद की। रामपाल ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं थे और उसे साड़ी देने की पेशकश की, लेकिन पार्वती ने जवाब दिया कि अगर वह कुछ सामान नहीं दिला सकते तो मिलने का क्या फायदा।
Bemetra Crime : इस पर दोनों के बीच बहस हो गई। रामपाल ने गुस्से में आकर गाड़ी की डिक्की में रखे चाकू से पार्वती का गला काट दिया और मौके से फरार हो गया। उसने चाकू को अमोरा घाट के शिवनाथ नदी के झाड़ियों में फेंक दिया।
पुलिस ने महिला के मोबाइल फोन और पर्स की छानबीन की, जिससे यह साफ हो गया कि हत्या की घटना पैसे के लेन-देन के विवाद के चलते हुई थी। एडिशनल एसपी ज्योति सिंह ने बताया कि आरोपी रामपाल साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

